मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 5 जुलाई को पेश होगा. जहां इस बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं. 2019-20 के पूर्ण बजट से मिर्जापुर की जनता को उम्मीद है कि रोजगार और उद्योग पर सरकार ज्यादा ध्यान देगी.
बजट को लेकर जनता की प्रतिक्रिया
- स्थानीय निवासी दिलीप गहरवार का बजट को लेकर कहना है कि इस बजट में मिर्जापुर के लिए सबसे पहली प्राथमिकता उद्योग होनी चाहिए.
- उनका कहना है कि जब तक नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक मिर्जापुर का विकास होना संभव नहीं है.
- उन्होंने बताया यहां पर तीन उद्योग थे, कालीन, पीतल और पत्थर तीनों की हालत खस्ता है, जिस कारण से लोग पलायन कर रहे हैं.
- स्थानीय निवासी संजय गुप्ता का कहना है कि मिर्जापुर पिछड़ा जिला है, यहां के लोग और नौजवान रोजगार न होने के कारण अन्य प्रदेशों में जाते हैं.
- लोगों का कहना है कि मिर्जापुर पहाड़ी इलाका है, पहाड़ों का सुंदरीकरण होना चाहिए. पहाड़ों पर प्रोजेक्ट लगाए जाए, जिससे नौजवानों को रोजगार मिल सके.
- स्थानीय निवासी सुजीत वर्मा का कहना है कि यहां पर संभावना बहुत ज्यादा है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को विशेष बजट देना चाहिए, जिससे मिर्जापुर का विकास हो सके.