ETV Bharat / state

मिर्जापुर : प्रियंका ने काफिला रोककर बच्चों से लिया गुलदस्ता - मिर्जापुर न्यूज

जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करने पहुंची. इसी बीच प्रियंका गांधी ने रास्ते में काफिला रोककर बच्चों से गुलदस्ता लीं.

प्रियंका ने काफिला रोककर बच्चों से लिया गुलदस्ता.
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में प्रियंका गांधी ने प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करने पहुंची थी. इसी दौरान प्रियंका गांधी ने काफिला रोककर बच्चों से गुलदस्ता लिया. इसपर बच्चों का कहना है कि प्रियंका से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. कोई बड़ा नेता इतना जमीनी हो, यह पहली बार देखा, हम लोग उनसे काफी प्रभावित हुए हैं.

प्रियंका ने काफिला रोककर बच्चों से लिया गुलदस्ता.

बच्चों ने क्या बोला

  • प्रियंका गांधी का रोड शो डंकीनगंज से शुरू होकर बेलदार गिरधर चौराहा होते हुए वारसलीगंज संकट मोचन पर समाप्त हुआ.
  • इस बीच रास्ते में बच्चे गुलदस्ता लेकर खड़े थे, बच्चों को देख प्रियंका गांधी ने गाड़ी को रोककर बच्चों से गुलदस्ता लीं और बच्चों से बात किया.
  • बच्चे गुलदस्ता देकर बेहद खुश नजर आए, बच्चों को कहना है कि पहली बार इतने बड़े नेता ने हम लोगों के छोटे शहरों में आकर मिल रही हैं.
  • प्रियंका गांधी से मिलकर हम लोग उन्हीं के लिए ही सोचेंगे.

मिर्जापुर: जिले में प्रियंका गांधी ने प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करने पहुंची थी. इसी दौरान प्रियंका गांधी ने काफिला रोककर बच्चों से गुलदस्ता लिया. इसपर बच्चों का कहना है कि प्रियंका से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. कोई बड़ा नेता इतना जमीनी हो, यह पहली बार देखा, हम लोग उनसे काफी प्रभावित हुए हैं.

प्रियंका ने काफिला रोककर बच्चों से लिया गुलदस्ता.

बच्चों ने क्या बोला

  • प्रियंका गांधी का रोड शो डंकीनगंज से शुरू होकर बेलदार गिरधर चौराहा होते हुए वारसलीगंज संकट मोचन पर समाप्त हुआ.
  • इस बीच रास्ते में बच्चे गुलदस्ता लेकर खड़े थे, बच्चों को देख प्रियंका गांधी ने गाड़ी को रोककर बच्चों से गुलदस्ता लीं और बच्चों से बात किया.
  • बच्चे गुलदस्ता देकर बेहद खुश नजर आए, बच्चों को कहना है कि पहली बार इतने बड़े नेता ने हम लोगों के छोटे शहरों में आकर मिल रही हैं.
  • प्रियंका गांधी से मिलकर हम लोग उन्हीं के लिए ही सोचेंगे.

नोट सर ftp पर इस नाम से उपलोड है।

UP_MRZ_PRIYANKA BACHCHO SE MILI_VISU BITE_7206088

मिर्ज़ापुर जब बच्चों ने दिया प्रियंका को गुलदस्ता, प्रियंका ने काफिला रोक कर बच्चों से लिया गुलदस्ता,बच्चों का कहना था की प्रियंका से मिलकर हमे काफी अच्छा लगा कोई बड़ा नेता इतना ज़मीनी हो यह पहली बार देखा ,हम लोग उनसे काफी प्रभावित हुए हैं ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करने पहुंची थी प्रियंका गांधी का रोड शो डंकीनगंज  शुरू होकर बेलदार गिरधर चौराहा होते हुए वारसलीगंज संकट मोचन पर समाप्त हुआ इस बीच रास्ते में बच्चों ने गुलदस्ता लेकर खड़े थे बच्चों को देख प्रियंका गांधी ने  गाड़ी को रोककर बच्चों से गुलदस्ता ली और बच्चों से बात किया बच्चे गुलदस्ता देकर बेहद खुश नजर आए बच्चों को कहना था पहली बार इतने बड़े नेता ने हम लोगों के छोटे शहरों में आकर लोगों से मिल रहे हैं हम लोगो को गर्व है प्रियंका गांधी से मिलकर हम लोग प्रियंका गांधी के लिए ही सोचेंगे आगे साथी प्रियंका ने ओम छात्र से पूछा कहां के रहने वाले हो कहा यहां पर रहोगे तो हाथी लाना पड़ेगा प्रियंका से बात करके छात्र और भी बहुत खुश है। प्रियंका गांधी बच्चों के साथ साथ एक महिला से भी मुलाकात की है पूरे रोड शो में रोड शो में जहां समापन था वहां जनसभा को संबोधित कर रही थी इस बीच आज़ान चल रहा था आज़ान को सुनकर प्रियंका अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दी जब आज़ान खत्म हो गया तो फिर से भाषण देना शुरू की प्रियंका को सुनने और देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा थे।

बाईट- खुशी छात्रा
बाईट- ओम छात्र

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.