मिर्जापुर : जनपद के छानबे विधानसभा में मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां केर ली गई हैं. पॉलिटेक्निक ग्राउंड बथुआ से जिला अधिकारी दिव्या मित्तल के नेतृत्व में पोलिंग पार्टी रवाना की गईं. 301 मतदान केंद्र के लिए 444 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 363774 मतदाता करेंगे. प्रत्याशियों की बात किया जाए तो अपना दल (एस), समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ निर्दल प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 9 प्रत्याशियों के लिए 363774 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें 191373 पुरुष मतदाता, 172375 महिला मतदाता के साथ 26 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. अपना दल (एस) से रिंकी कोल, समाजवादी पार्टी से कीर्ति कोल, कांग्रेस से अजय कुमार प्रत्याशी हैं. इसके साथ ही अन्य 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 जोन और 34 सेक्टर में बांटा गया है. 301 मतदान केंद्र के 444 बूथों पर मतदान होगा. 38 बूथ क्रिटीकल हैं, तीन मॉडल बूथ, एक सखी बूथ बनाया गया है. सुरक्षा की बात किया जाए तो पुलिस, पीएसी, पैरामिलिट्री के साथ होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है. नक्सल प्रभावित 3 बूथों पर फोर्स लगी हुई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि '10 मई को सुबह से छानबे विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. रात में विश्राम करेंगे, सुबह से काम शुरू करेंगे. सभी बूथ पर सुविधाओं को चेक कर लिया गया है. पोलिंग पार्टी रवाना करने के बाद में सभी मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी और बूथ को चेक करेंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है. जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की है.'
यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, कानपुर में नो कर्फ्यू, नो दंगा, यहां बस उत्सव का माहौल