मिर्जापुर: चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में हुए मंदिर सेवादार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है मंदिर की जमीन को लेकर सेवादार की हत्या की गई थी.
जाने पूरा मामला
चील्ह थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर 2020 को शिव मंदिर परिसर में सो रहे सेवादार मुन्ना सरोज की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में परिजनों ने चील्ह थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने दी जानकारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो हत्यारा कोई और ही निकल. पुलिक के मुताबिक हत्यारों को डर था कि मुन्ना सरोज मंदिर में सेवा करते हुए कहीं मंदिर की जमीन पर कब्जा न कर ले. इसके चलते गांव के ही संतोष सिंह, पाली और जर्सी ने संजय की हत्या करने की योजना बनाई. पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे के बाद उनके पास से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.