ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब तस्करों का किया भंडाफोड़, 1100 पेटी बरामद

यूपी के मिर्जापुर में चुनाव के पहले पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:08 PM IST

देखें पूरी खबर

मिर्जापुर : उप विधानसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव के पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गोवा से अरुणाचल प्रदेश जा रहे शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. शराब तस्कर बिहार राज्य में सप्लाई करने के फिराक में थे. पुलिस ने 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत ट्रक समेत 60 लाख रुपये बताई जा रही है.


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 'थाना पड़री एसओजी व स्वाट के साथ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. अंग्रेजी शराब को गोवा से अरूणाचल प्रदेश ले जाने के लिए ट्रक पर लोडकर अरूणांचल प्रदेश न ले जाकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री के फिराक में थे. वाहन का नम्बर प्लेट बदल देते थे, ताकि पकड़ में न आ सके. लेकिन पुलिस ने इन्हें आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.'


उन्होंने बताया कि मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा पर उपचुनाव होने जा रहा है. आचार संहिता भी लागू है. इसको देखते हुए पुलिस सक्रिय है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है, जो गोवा से अरुणाचल प्रदेश न ले जाकर बिहार महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे. कई राज्यों से होते हुए मिर्जापुर जनपद के पहुंचने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त विश्वनाथ, धर्मेन्द्र, दुगरहा थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर और पप्पू कुमार गुप्ता, जादवपुर शुक्ला थाना यादवपुर जनपद गोपालगंज बिहार का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है और इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : Rampur News : विधायक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से की आजम खान के कार्यालय की शिकायत, पत्र लिखकर की ये मांग

देखें पूरी खबर

मिर्जापुर : उप विधानसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव के पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गोवा से अरुणाचल प्रदेश जा रहे शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. शराब तस्कर बिहार राज्य में सप्लाई करने के फिराक में थे. पुलिस ने 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत ट्रक समेत 60 लाख रुपये बताई जा रही है.


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 'थाना पड़री एसओजी व स्वाट के साथ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. अंग्रेजी शराब को गोवा से अरूणाचल प्रदेश ले जाने के लिए ट्रक पर लोडकर अरूणांचल प्रदेश न ले जाकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री के फिराक में थे. वाहन का नम्बर प्लेट बदल देते थे, ताकि पकड़ में न आ सके. लेकिन पुलिस ने इन्हें आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.'


उन्होंने बताया कि मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा पर उपचुनाव होने जा रहा है. आचार संहिता भी लागू है. इसको देखते हुए पुलिस सक्रिय है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है, जो गोवा से अरुणाचल प्रदेश न ले जाकर बिहार महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे. कई राज्यों से होते हुए मिर्जापुर जनपद के पहुंचने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त विश्वनाथ, धर्मेन्द्र, दुगरहा थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर और पप्पू कुमार गुप्ता, जादवपुर शुक्ला थाना यादवपुर जनपद गोपालगंज बिहार का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है और इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : Rampur News : विधायक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से की आजम खान के कार्यालय की शिकायत, पत्र लिखकर की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.