मिर्जापुर : एक तरफ बच्चों को शिक्षित करने के लिए जहां सरकार कई योजनाएं चला रही है, वहीं कुछ लोग अपने फायदे के लिए बच्चों से भीख मंगवाने का काम कर रहे हैं. धार्मिक स्थलों से लेकर चौक-चौराहों तक भीख मांगने वाले बच्चों की भीड़ के पीछे किसका हाथ है इस बात का पुलिस पता लगा रही है. जिले में न सिर्फ भीख मांगने वाले बच्चों की पहचान कर चाइल्ड लाइन भेजा जा रहा है, बल्कि भीख मंगवाने वालों की पहचान होने पर पुलिस कार्रवाई करने की बात भी कह रही है.
जिले में चल रहा स्पेशल अभियान
एडिशनल एसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए 15 दिन का स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. 26 दिसंबर से अभियान शुरू हुआ है, जो 10 जनवरी तक चलेगा. इसमें भीख मांगने वाले बच्चों को रोकने के लिए पुलिस बाल कल्याण अधिकारी, यातायात पुलिस, विशेष पुलिस इकाई, एएचटीयू, जीआरपी, श्रम, विधिक सेवा, बाल कल्याण समिति, जिला प्रशासन व स्वयं सेवी संस्थाओें से मदद ली जा रही है. अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है. अभी तक विभिन्न थानों से भीख मांगने वाले 14 बच्चों को पुलिस ने पकड़ा है.
भीख मंगवाने वालों पर होगी कार्रवाई
संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों से भीख मंगवाने वालों की पहचान की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.