मिर्जापुर: लॉकडाउन पार्ट-3 की घोषणा के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. जिले में लॉकडाउन पालन को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस सड़कों पर उतरी. इस दौरान पुलिस के मोटरसाइकिल दस्ते द्वारा शहर की सड़कों पर मार्च किया गया. वहीं डीएम और एसपी ने भी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया. लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का पालन करें और घरों में रहें.
जिले में लॉकडाउन के पालन को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस सड़कों पर उतरी. मार्च के दौरान शहर के वासलिगंज, घंटाघर होते हुए पुलिस ने मार्च किया. लोगों को लॉकडाउन में घरों में रहने की नसीहत दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन और रमजान को देखते हुए सड़कों पर मार्च किया गया है. सभी 16 थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: संपत्ति विवाद में बेटे ने कराई पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा