ETV Bharat / state

छींटाकशी के आरोप पर भिड़े दो समुदाय, पथराव के बाद इलाके में तैनात पुलिस - up police

मिर्जापुर के संगमोहाल चौराहे पर दो पक्ष आमने सामने आ गए. मामला एक पक्ष पर दूसरे समुदाय की महिलाओं पर छींटाकशी का आरोप लगाया गया है. वहीं आरोप है कि छींटाकशी को लेकर मना करने पर भाजपा नेता रवि साहू के घर पर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया.

पथराव के बाद इलाके में तैनात पुलिस
पथराव के बाद इलाके में तैनात पुलिस
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 11:00 AM IST

मिर्जापुर: जिले के संग मोहाल चौराहे पर दो समुदाय तब आमने सामने आ गए जब एक पक्ष पर दूसरे समुदाय ने महिलाओं पर छींटाकशी का आरोप लगाया, जिसके बाद मामला गरमाता चला गया. वहीं आरोप है कि छींटाकशी को लेकर मना करने पर भाजपा नेता रवि साहू के घर पर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया. मामले की जानकरी मिलते ही मौके पर आला अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है, मामला जिले के कटरा थाना का क्षेत्र का बताया जा रहा है.

दरअसल, मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के संग मोहाल मोहल्ले में देर रात गुरुवार को छेड़खानी और छींटाकशी मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. छींटाकशी और छेड़खानी के लिए मना करने पर भाजपा नेता रवि साहू के घर पर दूसरे पक्ष ने मारपीट करते हुए पथराव कर दिया. बढ़ते बबाल को देखते हुए भाजपा नेता ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी. घटना की जानकारी होने पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह सीओ सिटी प्रभात राय समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले को जिला प्रशासन और पुलिस ने शांत कराते हुए सख्ती के साथ भीड़ को हटा दिया भारी पुलिस की ड्यूटी लगाते हुए बीजेपी नेता और दूसरे पक्ष को थाने पर लाकर वार्ता की.

पथराव के बाद इलाके में तैनात पुलिस

भाजपा नेता रवि साहू ने आरोप लगाया है कि अक्सर दूसरे समुदाय के लोग यहां पर आकर महिलाओं के साथ छेड़खानी व छींटाकशी करते हैं. इसी का विरोध करने पर आज पथराव भी किया गया है. कार्यकर्ता न होते तो शायद मेरी जिंदगी भी न बचती.

यह भी पढ़ें- डिफेंस कॉरिडोर के लिए रक्षा मंत्री सीएम योगी के साथ करेंगे बैठक, लगेगा निवेशकों का जमावड़ा

वहीं पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में तनाव हुआ था लेकिन अब शांत हो गया है. पर्याप्त मात्रा में पीएसी पुलिस बल लगा दी गई है. दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर वार्ता की जाएगी. बताया जा रहा है जांच कराई जाएगी, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: जिले के संग मोहाल चौराहे पर दो समुदाय तब आमने सामने आ गए जब एक पक्ष पर दूसरे समुदाय ने महिलाओं पर छींटाकशी का आरोप लगाया, जिसके बाद मामला गरमाता चला गया. वहीं आरोप है कि छींटाकशी को लेकर मना करने पर भाजपा नेता रवि साहू के घर पर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया. मामले की जानकरी मिलते ही मौके पर आला अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है, मामला जिले के कटरा थाना का क्षेत्र का बताया जा रहा है.

दरअसल, मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के संग मोहाल मोहल्ले में देर रात गुरुवार को छेड़खानी और छींटाकशी मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. छींटाकशी और छेड़खानी के लिए मना करने पर भाजपा नेता रवि साहू के घर पर दूसरे पक्ष ने मारपीट करते हुए पथराव कर दिया. बढ़ते बबाल को देखते हुए भाजपा नेता ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी. घटना की जानकारी होने पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह सीओ सिटी प्रभात राय समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले को जिला प्रशासन और पुलिस ने शांत कराते हुए सख्ती के साथ भीड़ को हटा दिया भारी पुलिस की ड्यूटी लगाते हुए बीजेपी नेता और दूसरे पक्ष को थाने पर लाकर वार्ता की.

पथराव के बाद इलाके में तैनात पुलिस

भाजपा नेता रवि साहू ने आरोप लगाया है कि अक्सर दूसरे समुदाय के लोग यहां पर आकर महिलाओं के साथ छेड़खानी व छींटाकशी करते हैं. इसी का विरोध करने पर आज पथराव भी किया गया है. कार्यकर्ता न होते तो शायद मेरी जिंदगी भी न बचती.

यह भी पढ़ें- डिफेंस कॉरिडोर के लिए रक्षा मंत्री सीएम योगी के साथ करेंगे बैठक, लगेगा निवेशकों का जमावड़ा

वहीं पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में तनाव हुआ था लेकिन अब शांत हो गया है. पर्याप्त मात्रा में पीएसी पुलिस बल लगा दी गई है. दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर वार्ता की जाएगी. बताया जा रहा है जांच कराई जाएगी, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 12, 2021, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.