मिर्जापुर: जिले की चुनार पुलिस ने शनिवार को तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 210 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत 21 लाख रुपये है. अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
पकड़े गए आरोपी चुनार थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. आरोपियों को पुलिस ने रामघाट मंदिर के पास से पकड़ा है. मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन कॉन्स्टेबल राम अवतार यादव और संजीव के साथ लाल दरवाजा तिराहे पर मौजूद थे. पुलिस ने मौके से लल्लू उर्फ प्रदीप गुप्ता, सनी और शीतल मोदनवाल को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़े-पुलिस व एसटीएफ टीम ने एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि तीन हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 21 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत