मिर्जापुर: जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. गैंगस्टर और गोवंश तस्कर गिरोह के सदस्य संतोष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के ऊपर 20 हजार इनाम घोषित कर रखा था.
पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी गैंगस्टर
मामला पड़री थाना क्षेत्र के धनई गांव का है. यहां का रहने वाला पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य और गैंगस्टर आरोपी संतोष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सरगना नंदलाल सिंह, सदस्य मुन्ना सिंह, रमेश सिंह और वीरेन्द्र पुलिस से छिपकर गोवंशों की तस्करी करते थे. 16 सितंबर 2018 को पड़री पुलिस ने गोवंश बरामद करते हुए दो तस्करों नंदलाल और वीरेन्द्र को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही इन लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बाद में आरोप तय होने पर गैंग लीडर समेत सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
मुकदमा दर्ज होने के बाद रमेश, वीरेंद्र, मुन्ना और गैंग लीडर नंदलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि संतोष सिंह फरार चल रहा था. साथ ही गैंगस्टर के मुकदमें में गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. इस कारण कारण पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का इनाम घोषित किया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार गैंगस्टर आरोपी संतोष सिंह को डगमगपुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पड़री थाना प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह, कांस्टेबल प्रशांत राय और कांस्टेबल भगवान दास शामिल रहे.