मिर्जापुर: सोनभद्र गोलीकांड में पीड़ितों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है. अभी भी प्रियंका गांधी चुनार गेस्ट हाउस में रुकी हुई हैं. गेस्ट हाउस के बाहर उनके कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रियंका गांधी के समर्थन में बाहर बैठे हुए हैं. इनमें पीएल पुनिया, पंखुड़ी पाठक, भगवती चौधरी, अजय कुमार लल्लू, अजय राय और राजेश मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.
क्या बोले पीएल पुनिया-
⦁ इतनी बड़ी घटना हो गई मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए था. मुख्यमंत्री वहां गए तक नहीं, उनकी क्या मंशा है?
⦁ एडीजी जोन वाराणसी, विंध्याचल कमिश्नर, वाराणसी कमिश्नर, विंध्याचल डीआईजी रात में प्रियंका जी से मिले हैं.
⦁ प्रियंका जी पीड़ितों से मिले बिना वापस नहीं जाएंगी.
⦁ सभी कार्यकर्ता सुबह से ही प्रियंका जी का बाहर इंतजार कर रहे हैं.
⦁ यहां पर जिला प्रशासन की ओर से खाने-पीने और बिजली की व्यवस्था कोई खास नहीं की गई थी.