ETV Bharat / state

अमृत जल योजना के तहत बिछ रही है पाइप लाइन, लोगों को हुई ये मुसीबत - मिर्जापुर में गंदे पानी से लोग बीमार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कार्यदाई संस्था कई स्थानों पर 20 दिन पहले गड्ढा खोदकर लापता हो गई है. अब लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:22 PM IST

मिर्जापुर : शहर में अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कार्यदाई संस्था ने बड़ी माता की गली इमली महादेव में 20 दिन पहले गड्ढा खोदा और तब से लापता है. खुदाई करते समय पाइप कट जाने की वजह से मोहल्ले के लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है, लोग बीमार हो रहे हैं. यहां तक की रास्ता बंद है, जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है.

मिर्जापुर में गंदा पानी

करोड़ों की लागत से बिछाई जा रही है पाइप लाइन
मिर्जापुर नगर पालिका में पानी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अमृत जल योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से पाइप बिछाई जा रही है. इसके तहत पूरे शहर में हर गली-मोहल्ले में खुदाई करके नई पाइप बिछाई जा रही है. कई जगह खुदाई करते समय पुराने पाइप लाइन कट जाने की वजह से लोगों के घरों तक गंदा पानी जा रहा है. यहां तक कि लोग बीमारी से परेशान भी हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बड़ी माता की गली इमली महादेव की. यहां 20 दिन से कार्यदाई संस्था जल निगम ने जगह-जगह खोदाई कर दी है और अब इलाके में जा नहीं रहा है. स्थानीय लोग 20 दिन से गंदा पानी और गड्ढे वाली सड़क से जाने को मजबूर हैं. यहां तक कि बच्चे के साथ बड़े भी पेट की बीमारी से परेशान हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि खोदे गए गड्ढे को जल्द से जल्द ढका जाए.

मिर्जापुर में गंदा पानी
मिर्जापुर में गंदा पानी

400 करोड़ रुपये से काम, 2022 है लक्ष्य
नगर पालिका परिषद क्षेत्र मिर्जापुर में अमृत जल योजना की लागत 400 करोड़ रुपये है. इस बजट से गंगा नदी से पानी लिफ्ट करके उसे शुद्ध करके हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस काम के लिए 2022 का लक्ष्य रखा गया है. इसी दौरान 203 किलोमीटर सीवर लाइन भी डाली जाएगी. इसका कार्य जिले में तेजी से चल रहा है लेकिन कार्य बीच में रुकने और लापरवाही से लोग परेशान हैं.

मिर्जापुर में गंदा पानी
मिर्जापुर में गंदा पानी

लोग परेशान
कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गड्ढे वाले रास्ते से जाने को बेबस हैं. इस मामले में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई मगर कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले रहा.

मिर्जापुर : शहर में अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कार्यदाई संस्था ने बड़ी माता की गली इमली महादेव में 20 दिन पहले गड्ढा खोदा और तब से लापता है. खुदाई करते समय पाइप कट जाने की वजह से मोहल्ले के लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है, लोग बीमार हो रहे हैं. यहां तक की रास्ता बंद है, जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है.

मिर्जापुर में गंदा पानी

करोड़ों की लागत से बिछाई जा रही है पाइप लाइन
मिर्जापुर नगर पालिका में पानी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अमृत जल योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से पाइप बिछाई जा रही है. इसके तहत पूरे शहर में हर गली-मोहल्ले में खुदाई करके नई पाइप बिछाई जा रही है. कई जगह खुदाई करते समय पुराने पाइप लाइन कट जाने की वजह से लोगों के घरों तक गंदा पानी जा रहा है. यहां तक कि लोग बीमारी से परेशान भी हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बड़ी माता की गली इमली महादेव की. यहां 20 दिन से कार्यदाई संस्था जल निगम ने जगह-जगह खोदाई कर दी है और अब इलाके में जा नहीं रहा है. स्थानीय लोग 20 दिन से गंदा पानी और गड्ढे वाली सड़क से जाने को मजबूर हैं. यहां तक कि बच्चे के साथ बड़े भी पेट की बीमारी से परेशान हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि खोदे गए गड्ढे को जल्द से जल्द ढका जाए.

मिर्जापुर में गंदा पानी
मिर्जापुर में गंदा पानी

400 करोड़ रुपये से काम, 2022 है लक्ष्य
नगर पालिका परिषद क्षेत्र मिर्जापुर में अमृत जल योजना की लागत 400 करोड़ रुपये है. इस बजट से गंगा नदी से पानी लिफ्ट करके उसे शुद्ध करके हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस काम के लिए 2022 का लक्ष्य रखा गया है. इसी दौरान 203 किलोमीटर सीवर लाइन भी डाली जाएगी. इसका कार्य जिले में तेजी से चल रहा है लेकिन कार्य बीच में रुकने और लापरवाही से लोग परेशान हैं.

मिर्जापुर में गंदा पानी
मिर्जापुर में गंदा पानी

लोग परेशान
कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गड्ढे वाले रास्ते से जाने को बेबस हैं. इस मामले में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई मगर कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.