मिर्जापुर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पूरे देश में लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं. देश में एक विधान, एक प्रधान और एक ध्वज होने की खुशी में शुक्रवार को विंध्याचल में गंगा नदी की उफनती धारा के बीच तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा को देखने के लिए मौजूद रहे. वहीं, यात्रा में शामिल नाविकों को प्रथम. द्वितीय. तृतीय स्थान से पुरस्कारित किया गया.
दो ध्वज फहराने की परम्परा का अंत होने की खुशी.
- जम्मू-कश्मीर में 72 साल बाद दो ध्वज फहराने की परम्परा का अंत हो गया.
- पूरे देश मे एक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने से लोगों में उत्साह रहा.
- इसी खुशी में शुक्रवार को गंगा की धारा में तिरंगा यात्रा निकाली गई.
- प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वालों को पुरस्कार भी दिया गया.
- इसे देखने के लिए गंगा किनारे सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे.
- कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों से आए उत्साहित नाविक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
यह भी पढ़े: मिर्जापुर: डॉक्टरों के साथ तीमारदारों ने की मारपीट, सीसीटीवी में घटना कैद
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की खुशी मेंं हम नाविकों ने 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली है.
-रामलाल निषाद, आयोजक