ETV Bharat / state

मिर्जापुर: गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही टेलीमेडिसिन की सुविधा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दी जा रही है. टेली मेडिसिन सेंटर के मरीजों को अस्पताल से दवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं, इससे मरीजों के समय के साथ ही धन की भी बचत हो रही है.

etv bharat
मिर्जापुर में टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों का इलाज.
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को आधुनिक बनाने के लिए 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए चिकित्सा सेवा दी जा रही है. नि:शुल्क टेलीमेडिसिन की सुविधा मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. मरीजों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श दिलाया जाता है. टेली मेडिसिन सेंटर के मरीजों को अस्पताल से दवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं, इससे मरीजों के समय के साथ धन की भी बचत हो रही है. जिले के हजारों मरीज टेलीमेडिसिन का लाभ ले चुके हैं, जिसके जरिए मरीजों का प्रदेश में सबसे ज्यादा इलाज करने वाला जनपद मिर्जापुर है.

टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों का इलाज.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रहा इलाज
सुदूरवर्ती क्षेत्र के गरीब मरीज अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सबसे अच्छे चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं. जनपद मिर्जापुर में अब तक करीबन 9 हजार लोग इस अभियान में शामिल हो चुके हैं, जिनमें से 1700 लोग स्वास्थ्य जीवन का लाभ उठा रहे हैं. यह आधुनिक तकनीक जनपद के गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. मिर्जापुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों का गंभीर इलाज अब संभव हो गया है.

इसके तहत आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन की सुविधा दी जा रही है. कछवा, अहरौरा, विंध्याचल, लालगंज, मड़िहान, चुनार, राजगढ़, जमालपुर में टेली मेडिसिन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. अपोलो हैदराबाद और बीएचयू वाराणसी के बड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेलीमेडिसिन के तहत ऑनलाइन और निःशुल्क सुविधा दी जा रही है.

टेलीमेडिसिन के तहत सबसे ज्यादा रोगियों का इलाज करने में मिर्जापुर को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. यह सुविधा मिलने से मरीजों में खुशी है. मरीजों का कहना है कि हम वाराणसी में प्रयागराज या बड़े शहरों में इलाज कराने जाते थे, वहां कभी-कभी डॉक्टर भी नहीं मिल पाते थे. इसके जरिए हम लोगों का यही पर इलाज हो जा रहा है, इससे हम लोगों की समय के साथ ही धन की भी बचत हो रही है.

टेलीमेडिसिन के माध्यम से सामान्य बीमारियों के अलावा हृदय रोग, न्यूरो, बाल रोग महिला रोग, हड्डी रोग, त्वचा संबंधी बीमारियों का इलाज संभव है. इस तकनीक से दूर बैठे लोग फिजियोथैरेपी का भी लाभ उठा सकते हैं.

मिर्जापुर: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को आधुनिक बनाने के लिए 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए चिकित्सा सेवा दी जा रही है. नि:शुल्क टेलीमेडिसिन की सुविधा मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. मरीजों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श दिलाया जाता है. टेली मेडिसिन सेंटर के मरीजों को अस्पताल से दवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं, इससे मरीजों के समय के साथ धन की भी बचत हो रही है. जिले के हजारों मरीज टेलीमेडिसिन का लाभ ले चुके हैं, जिसके जरिए मरीजों का प्रदेश में सबसे ज्यादा इलाज करने वाला जनपद मिर्जापुर है.

टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों का इलाज.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रहा इलाज
सुदूरवर्ती क्षेत्र के गरीब मरीज अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सबसे अच्छे चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं. जनपद मिर्जापुर में अब तक करीबन 9 हजार लोग इस अभियान में शामिल हो चुके हैं, जिनमें से 1700 लोग स्वास्थ्य जीवन का लाभ उठा रहे हैं. यह आधुनिक तकनीक जनपद के गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. मिर्जापुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों का गंभीर इलाज अब संभव हो गया है.

इसके तहत आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन की सुविधा दी जा रही है. कछवा, अहरौरा, विंध्याचल, लालगंज, मड़िहान, चुनार, राजगढ़, जमालपुर में टेली मेडिसिन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. अपोलो हैदराबाद और बीएचयू वाराणसी के बड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेलीमेडिसिन के तहत ऑनलाइन और निःशुल्क सुविधा दी जा रही है.

टेलीमेडिसिन के तहत सबसे ज्यादा रोगियों का इलाज करने में मिर्जापुर को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. यह सुविधा मिलने से मरीजों में खुशी है. मरीजों का कहना है कि हम वाराणसी में प्रयागराज या बड़े शहरों में इलाज कराने जाते थे, वहां कभी-कभी डॉक्टर भी नहीं मिल पाते थे. इसके जरिए हम लोगों का यही पर इलाज हो जा रहा है, इससे हम लोगों की समय के साथ ही धन की भी बचत हो रही है.

टेलीमेडिसिन के माध्यम से सामान्य बीमारियों के अलावा हृदय रोग, न्यूरो, बाल रोग महिला रोग, हड्डी रोग, त्वचा संबंधी बीमारियों का इलाज संभव है. इस तकनीक से दूर बैठे लोग फिजियोथैरेपी का भी लाभ उठा सकते हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.