ETV Bharat / state

यात्रा कर रहे यात्री का सामान चोरी, चेन खींचकर रोकी ट्रेन

मुबंई से घर आ रहे यात्री का एक लाख से अधिक का सामान कामाख्या त्योहार स्पेशल ट्रेन में चोरी हो गया. इससे परेशान यात्री ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन और झिंगुरा रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन की चेन खींचकर रोक दी. ट्रेन के रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया.

मिर्जापुर.
मिर्जापुर.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 5:29 AM IST

मिर्जापुर: होली के दिन मुंबई से कमाकर ट्रेन से घर वापस हो रहे यात्री का एक लाख से अधिक सामान का चोरी होने पर यात्री ने ट्रेन का चेन खींच दिया. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन और झिंगुरा रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन रुकने से हड़कंप मच गया. ट्रेन रुकने की जानकारी होते ही रेलकर्मी और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. हालांकि यात्री के साथ टीटी और ट्रेन में सवार यात्रियों ने सामान की खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना की गई.

शादी का सामान लेकर घर लौट रहा था यात्री

मिर्जापुर चुनार इलाके के रहने वाले आशीष मुंबई से कमाकर अपने घर में शादी कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई से वापस आ रहे थे. सुबह करीब 6 बजे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से आगे झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पहले आशीष ने सामान चोरी होने की जानकारी होने पर शोर शराबा मचाते हुए ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई. चोरी की सूचना यात्री आशीष ने कंट्रोल रूम को भी दे दी. इससे रेल कर्मी मौके पर पहुंच गए. टीटी और ट्रेन में सवार यात्रियों ने सामान की खोजबीन की, लेकिन समान का पता नहीं चलने पर आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. सामान न मिलने की वजह से यात्री सामान को खोजते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन तक चला गया.

मिर्जापुर: होली के दिन मुंबई से कमाकर ट्रेन से घर वापस हो रहे यात्री का एक लाख से अधिक सामान का चोरी होने पर यात्री ने ट्रेन का चेन खींच दिया. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन और झिंगुरा रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन रुकने से हड़कंप मच गया. ट्रेन रुकने की जानकारी होते ही रेलकर्मी और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. हालांकि यात्री के साथ टीटी और ट्रेन में सवार यात्रियों ने सामान की खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना की गई.

शादी का सामान लेकर घर लौट रहा था यात्री

मिर्जापुर चुनार इलाके के रहने वाले आशीष मुंबई से कमाकर अपने घर में शादी कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई से वापस आ रहे थे. सुबह करीब 6 बजे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से आगे झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पहले आशीष ने सामान चोरी होने की जानकारी होने पर शोर शराबा मचाते हुए ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई. चोरी की सूचना यात्री आशीष ने कंट्रोल रूम को भी दे दी. इससे रेल कर्मी मौके पर पहुंच गए. टीटी और ट्रेन में सवार यात्रियों ने सामान की खोजबीन की, लेकिन समान का पता नहीं चलने पर आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. सामान न मिलने की वजह से यात्री सामान को खोजते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन तक चला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.