मिर्जापुर: राज्य पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में मिर्जापुर के पंकज ने बाजी मारी है. जिसके बाद से पंकज के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. सरस्वती पीजी कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर पटेल ने भी पंकज को इस उपलब्धि के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दी. बता दें कि पंकज ने 400 अंकों में से 390 अंक पाकर टॉप किया. पंकज ने आराजी लाइन विकास खण्ड के राजातालाब के वाराणसी पब्लिक स्कूल से इस साल 12वीं की परीक्षा 92.4 फीसदी अंक के साथ पास की, साथ ही जेईई मेन भी क्वालीफाई किया है.
पूरे प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए हैं. वहीं इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम ग्रुप-ए में मझवां विकास खंड के नारायणपुर गांव के रहने वाले पंकज पटेल ने अथक मेहनत कर टॉप किया है. वह 400 अंकों में से 390 अंक पाकर आगे रहे. उन्होंने आराजी लाइन विकास खंड के राजातालाब के वाराणसी पब्लिक स्कूल से इस साल 12वीं की परीक्षा 92.4 फीसदी अंक के साथ पास की है.
वहीं पंकज ने जेईई मेन भी क्वालीफाई किया है. इन्होंने एडवांस परीक्षा भी दी है. प्रवेश परीक्षा में पंकज के टॉप होने की खबर लगते ही शिक्षा जगत से जुड़े लोगों और शुभचिंतकों के बधाई देने का तांता लग गया. मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सरस्वती पीजी कॉलेज चांदपुर के प्रबंधक राजेश्वर पटेल ने पंकज के पैतृक आवास नारायणपुर गांव पहुंचकर बधाई दी और सम्मानित किया.