मिर्जापुर: पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए प्रदेश में 5 जुलाई को 25 करोड़ पौधरोपण का विशेष अभियान चलाया जाएगा. महाअभियान के तहत मिर्जापुर जिले में 53 लाख 69 हजार 129 पौधों का रोपण कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए सेक्टर ऑफिसर व जोनल ऑफिसर की तैनाती की गई है, जो दो-दो घण्टे में कंट्रोल रूम को घटनास्थल के बारे में सूचित करते रहेंगे.
5 जुलाई को होगा पौधारोपण
प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में निर्धारित तिथि को शासन पौधरोपण का कार्यक्रम कराता है. इस बार पौधरोपण के कार्यक्रम के लिए 5 जुलाई की तिथि घोषित की गई है. शासन की ओर से मिर्जापुर जिले को 59 लाख 55 हजार 280 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. उसके सापेक्ष 53 लाख 69 हजार 129 पौधारोपण करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. यह कार्यक्रम चुनावी मोड में संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए 12 सेक्टर ऑफिसर व 4 जोनल ऑफिसर की तैनाती की गई है.
विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी
12 ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी को सेक्टर ऑफिसर व चारों तहसील के एसडीएम को जोनल ऑफिसर बनाया गया है, जो 5 जुलाई सुबह अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचेंगे. साथ ही कंट्रोल रूम को हर 2 घंटे पर सूचित करेंगे कि कितने पौधे अभी तक लगाए जा चुके हैं. पौधरोपण करने की कड़ी में 23 लाख 23 हजार 301 पौधों की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई है.
जिले के अन्य विभागों को 30 लाख 45 हजार 1828 पौधरोपण करने का जिम्मा सौंपा गया है. जिले के चयनित स्थानों पर पौधे पहुंचाए जा चुके हैं. ऑफिसरों की निगरानी में पौधों की देख-रेख की जा रही है. ग्राम पंचायतों को बूथ स्तर का बनाया गया है, यहां पर एक वन रक्षक और ग्राम पंचायत अधिकारी की निगरानी में पौधे लगाए जाएंगे.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
इस अभियान के तहत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पौधे लगाने का काम किया जाएगा. मजदूरों से पौधे लगवाने के लिए संबंधित क्षेत्र के रेंजर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है. यह टीम पहले दिन पौधों को लगाने का काम कराने व सुरक्षा पर ध्यान देगी. जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की जिम्मेदारी तय कर ली है. किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी. इस बार औषधि और फलदार पौधे लगाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. साथ ही टिम्बर वाले भी पौधे रोपे जाएंगे.