ETV Bharat / state

मिर्जापुर: वाट्सएप के जरिए ऑनलाइन हो रही बच्चों की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में लॉकडाउन के चलते अब वाट्सएप के माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. जिले में यूपी बोर्ड के 334 विद्यालयों में 3442 शिक्षक कार्यरत हैं, जो कि ऑनलाइन वाट्सएप के माध्यम से छात्रों को पढ़ा रहे हैं.

ETV BHARAT
ऑनलाइन हो रही बच्चों की पढ़ाई.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई है. छात्रों की पढ़ाई अब ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से कराई जा रही है. शिक्षक छात्रों के वाट्सएप नंबर पर लेसन प्लान से लेकर प्रश्न उत्तर तक भेज रहे हैं, जिससे छात्र घर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. जिले में यूपी बोर्ड के 334 विद्यालयों अभी चल रहे हैं, जिनमें 3442 शिक्षक ऑनलाइन वाट्सएप के जरिए छात्रों को रोज पढ़ाते हैं.

ऑनलाइन हो रही बच्चों की पढ़ाई.

ऑनलाइन हो रही पढ़ाई
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान यूपी के सभी स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए विद्यार्थियों की वाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है. यूपी बोर्ड के 6 से 12 तक के कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 125850 है. 334 विद्यालयों के समय सारणी तैयार हो गई है जबकि 3442 शिक्षक अपना ग्रुप बनाकर बच्चों को जोड़कर पढ़ाई शुरू कर दी है, जिनसे अभी तक 45726 बच्चे जुड़ गए हैं. लगातार बच्चों की जोड़ने की प्रक्रिया चल रहा है और बच्चे जुड़ रहे हैं.

जिले के 205 बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
शहर के जीआईसी विद्यालय की बात करें तो यहां पर कुल 609 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें से 205 बच्चे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ चुके हैं. इन्हें 7 टीचर वाट्सएप के माध्यम से पढ़ा रहे हैं और साथ ही और बच्चों को भी जोड़ा जा रहा हैं. यहां गरीब परिवार के बच्चे ज्यादातर पढ़ते हैं, जिनके पास एंड्रॉयड फोन या नेट रिचार्ज नहीं हैं और वे नहीं जुड़ पा रहे हैं. फिर भी शिक्षक लगातार जोड़ने के प्रयास कर रहे हैं.

पहली बार वाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है, बच्चों को ज्यादा ज्यादा जोड़ने का प्रयास चल रहा है. बहुत बच्चे और अभिभावक का अच्छा रिस्पांस आ रहा है.
महेंद्र नाथ, प्रधानाचार्य, जीआईसी

मिर्जापुर: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई है. छात्रों की पढ़ाई अब ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से कराई जा रही है. शिक्षक छात्रों के वाट्सएप नंबर पर लेसन प्लान से लेकर प्रश्न उत्तर तक भेज रहे हैं, जिससे छात्र घर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. जिले में यूपी बोर्ड के 334 विद्यालयों अभी चल रहे हैं, जिनमें 3442 शिक्षक ऑनलाइन वाट्सएप के जरिए छात्रों को रोज पढ़ाते हैं.

ऑनलाइन हो रही बच्चों की पढ़ाई.

ऑनलाइन हो रही पढ़ाई
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान यूपी के सभी स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए विद्यार्थियों की वाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है. यूपी बोर्ड के 6 से 12 तक के कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 125850 है. 334 विद्यालयों के समय सारणी तैयार हो गई है जबकि 3442 शिक्षक अपना ग्रुप बनाकर बच्चों को जोड़कर पढ़ाई शुरू कर दी है, जिनसे अभी तक 45726 बच्चे जुड़ गए हैं. लगातार बच्चों की जोड़ने की प्रक्रिया चल रहा है और बच्चे जुड़ रहे हैं.

जिले के 205 बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
शहर के जीआईसी विद्यालय की बात करें तो यहां पर कुल 609 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें से 205 बच्चे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ चुके हैं. इन्हें 7 टीचर वाट्सएप के माध्यम से पढ़ा रहे हैं और साथ ही और बच्चों को भी जोड़ा जा रहा हैं. यहां गरीब परिवार के बच्चे ज्यादातर पढ़ते हैं, जिनके पास एंड्रॉयड फोन या नेट रिचार्ज नहीं हैं और वे नहीं जुड़ पा रहे हैं. फिर भी शिक्षक लगातार जोड़ने के प्रयास कर रहे हैं.

पहली बार वाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है, बच्चों को ज्यादा ज्यादा जोड़ने का प्रयास चल रहा है. बहुत बच्चे और अभिभावक का अच्छा रिस्पांस आ रहा है.
महेंद्र नाथ, प्रधानाचार्य, जीआईसी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.