ETV Bharat / state

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहर, एक की मौत, 12 झुलसे

मिर्जापुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, 12 लोग झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
आकाशीय बिजली
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:36 PM IST

मिर्जापुर: अकाशीय बिजली ने जनपद में कहर बरपाया है. शनिवार को अचानक मौसम बदलने और तेज गरज के साथ बारिश के चलते दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक मौत हो गई. वहीं, 12 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

हलिया थाना क्षेत्र के मटिहरा गांव के रहने वाले दो युवक बाइक से सामान लेने के लिए निकले थे. दोनों युवक सामान लेकर बाइक के पास पहुंचे ही थी, तभी अकाशीय बिजली की चपेट आकर झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर पंहुचे दोंनो के परिजन आनन-फानन में निजी वाहन से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए, जहां पर चिकित्सक ने इलाज के दौरान विनय को मृत घोषित कर दिया. दूसरे झुलसे राहुल को हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है. साथ ही हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि गांव के तीन अलग-अलग कच्चे मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से गिरने से राधा, पूजा और तेजबली घर में बैठे थे वो भी झुलस गए. तीनों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर इलाज चल रहा है.

मड़िहान थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से कुल आठ लोग झुलस गए. नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर दो को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. अहरौरा के जंगलमोहाल में दो लोग झुलस गए. सारादह के रहने वाले रामजियावन और सुनीता जंगल मे बकरी चराने गए थे, घर लौटते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस हो गए. दोनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है.

इसके साथ ही संतनगर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में काम करने आये 6 मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए. इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया. अखिलेश, सुनील, छोटेलाल, चन्दन, विजय शंकर और मंगला झुलस गए सभी का इलाज चल रहा है. ये सभी विंध्याचल व जिगना थाना क्षेत्र के रहने वाले है.

पढ़ेंः यूपी में बारिश के बाद मची तबाही में 4 की मौत, 10 घायल

मिर्जापुर: अकाशीय बिजली ने जनपद में कहर बरपाया है. शनिवार को अचानक मौसम बदलने और तेज गरज के साथ बारिश के चलते दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक मौत हो गई. वहीं, 12 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

हलिया थाना क्षेत्र के मटिहरा गांव के रहने वाले दो युवक बाइक से सामान लेने के लिए निकले थे. दोनों युवक सामान लेकर बाइक के पास पहुंचे ही थी, तभी अकाशीय बिजली की चपेट आकर झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर पंहुचे दोंनो के परिजन आनन-फानन में निजी वाहन से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए, जहां पर चिकित्सक ने इलाज के दौरान विनय को मृत घोषित कर दिया. दूसरे झुलसे राहुल को हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है. साथ ही हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि गांव के तीन अलग-अलग कच्चे मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से गिरने से राधा, पूजा और तेजबली घर में बैठे थे वो भी झुलस गए. तीनों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर इलाज चल रहा है.

मड़िहान थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से कुल आठ लोग झुलस गए. नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर दो को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. अहरौरा के जंगलमोहाल में दो लोग झुलस गए. सारादह के रहने वाले रामजियावन और सुनीता जंगल मे बकरी चराने गए थे, घर लौटते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस हो गए. दोनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है.

इसके साथ ही संतनगर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में काम करने आये 6 मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए. इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया. अखिलेश, सुनील, छोटेलाल, चन्दन, विजय शंकर और मंगला झुलस गए सभी का इलाज चल रहा है. ये सभी विंध्याचल व जिगना थाना क्षेत्र के रहने वाले है.

पढ़ेंः यूपी में बारिश के बाद मची तबाही में 4 की मौत, 10 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.