मिर्जापुर: शांति गोपाल कॉनकास्ट कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर जीबनेन्दू रथ हत्याकांड के चौथे आरोपी और 50 हजार के इनामी बदमाश विक्रम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के बाद से 9 एमएम की एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. 27 सितंबर को हुए हत्याकांड के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. अभी इसका एक साथी और फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
मिर्जापुर पुलिस को टेक्निकल डायरेक्टर जीबनेन्दू रथ हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश विक्रम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शांति गोपाल कॉनकास्ट लिमिटेड (आयरन) फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर जीबनेन्दू रथ की 27 सितंबर 2020 को चुनार में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में कुल 5 आरोपियों को चिन्हित किया गया था.
इन पांच आरोपियों में से चौथे आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने हत्याकांड में वांछित विक्रम यादव को अदलहाट के अचितपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल 32 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने हत्याकांड में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में इसी हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी भानु यादव को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था. इस दौरान विक्रम भी उसके साथ था, लेकिन मुठभेड़ के दौरान मौका देख विक्रम फरार हो गया था. पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.