मिर्जापुर: जिले में चुनार थाना क्षेत्र के कुबा खुर्द गांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया. अंतिम संस्कार कर लौट रही सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से 18 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए चचेरी मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जिसमें 7 यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
राजगढ़ चौकी क्षेत्र के नादिहार गांव के रहने वाले जवाहर भारती के पिता चिरंजीव प्रसाद के निधन के बाद शव का दाह संस्कार करने के लिए गांव के लोग दो बसों से चुनार घाट आए थे. शाम को अंतिम संस्कार के बाद दोनों बसें वापस जा रही थी. कूबां मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों और दूसरी बस के लोगों ने घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर चेचेरी मोड़ हॉस्पिटल पहुंच गए. वहांं डॉ. राजेश यादव की देखरेख में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है.