ETV Bharat / state

मिर्जापुर: नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार - मिर्जापुर पुलिस देसी शराब की बरामद

यूपी के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने नकली देसी शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 40 पेटी नकली शराब बरामद की है. वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने पकड़ी नकली देसी शराब.
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले की पुलिस ने नकली देसी शराब बनाकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने 40 पेटी नकली शराब के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और केमिकल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है यह शराब होली पर सप्लाई होनी थी.

  • जिले के पड़री थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव की घटना.
  • पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
    पुलिस ने पकड़ी नकली देसी शराब.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब पहुंचाने के लिए एक गाड़ी से निकलेंगे, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चेकिंग के दौरान काले रंग की गाड़ी को पकड़ा. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 40 पेटी नकली मिलावटी शराब बरामद हुई. वहीं इस बीच मौका पाकर गाड़ी में सवार तीन शराब कारोबारी झाड़ियों के लाभ उठाकर फरार हो गए जबकि ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं ड्राइवर के निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम गोपालपुर में दबिश देकर खाली शराब की शीशियां, ढक्कन भारी मात्रा में सील पैक करने वाली मशीन, शराब बनाने वाले केमिकल, स्प्रिट, यूरिया, खाली कार्टून, पैकिंग करने वाले सामान के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के बाद अयोध्या और मिर्जापुर में अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि होली के पहले इस तरीके के शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत बरामदगी और गिरफ्तारी हुई है. वहीं यह शराब जानलेवा भी हो सकती थी.

मिर्जापुर: जिले की पुलिस ने नकली देसी शराब बनाकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने 40 पेटी नकली शराब के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और केमिकल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है यह शराब होली पर सप्लाई होनी थी.

  • जिले के पड़री थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव की घटना.
  • पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
    पुलिस ने पकड़ी नकली देसी शराब.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब पहुंचाने के लिए एक गाड़ी से निकलेंगे, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चेकिंग के दौरान काले रंग की गाड़ी को पकड़ा. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 40 पेटी नकली मिलावटी शराब बरामद हुई. वहीं इस बीच मौका पाकर गाड़ी में सवार तीन शराब कारोबारी झाड़ियों के लाभ उठाकर फरार हो गए जबकि ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं ड्राइवर के निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम गोपालपुर में दबिश देकर खाली शराब की शीशियां, ढक्कन भारी मात्रा में सील पैक करने वाली मशीन, शराब बनाने वाले केमिकल, स्प्रिट, यूरिया, खाली कार्टून, पैकिंग करने वाले सामान के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के बाद अयोध्या और मिर्जापुर में अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि होली के पहले इस तरीके के शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत बरामदगी और गिरफ्तारी हुई है. वहीं यह शराब जानलेवा भी हो सकती थी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.