ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कांग्रेस नेता आयुषी शुक्ला जेल से रिहा, बोली- जनता देगी जवाब - महेन्द्र आयुषी शुक्ला जेल से रिहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी (Objectionable remarks on PM) पोस्ट करने वाली कांग्रेस नेता महेंद्र आयुषी शुक्ला (Mahendra Ayushi Shukla released jail) जेल से रिहा हो गई है. कांग्रेसियों ने जेल के सामने उनका जमकर स्वागत किया.

Etv Bharat
महेन्द्र आयुषी शुक्ला जेल से रिहा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 6:21 PM IST

कांग्रेस नेता महेंद्र आयुषी शुक्ला जेल से रिहा.

मिर्जापुर: ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के बरेवा गांव की कांग्रेस नेता महेंद्र आयुषी शुक्ला जेल से मंगलवार शाम को रिहा हो गई. जेल से रिहा होते ही गेट के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आयुषी शुक्ला का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान कांग्रेस पीसीसी सदस्य आयुषी शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सत्ता जाने वाली है. इसलिए, कोई कांग्रेसी बोलता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है, ताकि मुंह बंद हो जाए. जब बीजेपी सांसद संसद भवन में कुछ गलत बातें बोलते हैं तब उन्हें नहीं दिखाई देता. मणिपुर में इतनी बड़ी घटना हो गई, उस पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं. जब कोई कांग्रेसी बोलता है, तो उन्हें दिखाई देता है. अब उन्हें सत्ता जाने का डर लग रहा है. प्रधानमंत्री को इस बार जनता जवाब देगी.

इसे भी पढ़े-पीएम मोदी और सीएम योगी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, गिरफ्तार

दरअसल, कांग्रेस नेता महेन्द्र आयुषी शुक्ला लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी के चुनार मंडल महामंत्री अभिलाष राय ने कांग्रेस नेता महेन्द्र आयुषी शुक्ला के खिलाफ दो मामले दर्ज कराए थे. पहला 13 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था फिर दूसरा मुकदमा 11 अक्टूबर को कराया गया था. इसके बाद चुनार पुलिस ने 12 अक्टूबर को महेंद्र आयुषी शुक्ला को बरेवा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उनके गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. 6 दिन जेल काटने के बाद कांग्रेस नेता महेन्द्र आयुषी शुक्ला मंगलवार देर शाम रिहा होने पर घर वापस पहुंची.

यह भी पढ़े-Comment on Prime Minister : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ FIR दर्ज, पीएम मोदी के पिता पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

कांग्रेस नेता महेंद्र आयुषी शुक्ला जेल से रिहा.

मिर्जापुर: ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के बरेवा गांव की कांग्रेस नेता महेंद्र आयुषी शुक्ला जेल से मंगलवार शाम को रिहा हो गई. जेल से रिहा होते ही गेट के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आयुषी शुक्ला का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान कांग्रेस पीसीसी सदस्य आयुषी शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सत्ता जाने वाली है. इसलिए, कोई कांग्रेसी बोलता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है, ताकि मुंह बंद हो जाए. जब बीजेपी सांसद संसद भवन में कुछ गलत बातें बोलते हैं तब उन्हें नहीं दिखाई देता. मणिपुर में इतनी बड़ी घटना हो गई, उस पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं. जब कोई कांग्रेसी बोलता है, तो उन्हें दिखाई देता है. अब उन्हें सत्ता जाने का डर लग रहा है. प्रधानमंत्री को इस बार जनता जवाब देगी.

इसे भी पढ़े-पीएम मोदी और सीएम योगी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, गिरफ्तार

दरअसल, कांग्रेस नेता महेन्द्र आयुषी शुक्ला लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी के चुनार मंडल महामंत्री अभिलाष राय ने कांग्रेस नेता महेन्द्र आयुषी शुक्ला के खिलाफ दो मामले दर्ज कराए थे. पहला 13 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था फिर दूसरा मुकदमा 11 अक्टूबर को कराया गया था. इसके बाद चुनार पुलिस ने 12 अक्टूबर को महेंद्र आयुषी शुक्ला को बरेवा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उनके गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. 6 दिन जेल काटने के बाद कांग्रेस नेता महेन्द्र आयुषी शुक्ला मंगलवार देर शाम रिहा होने पर घर वापस पहुंची.

यह भी पढ़े-Comment on Prime Minister : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ FIR दर्ज, पीएम मोदी के पिता पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.