ETV Bharat / state

झुंड में आकर नीलगाय फसलें कर रहीं चौपट, किसान दे रहे पहरा - मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नीलगायों का झुण्‍ड किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को चौपट कर रहा है. नीलगायें किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को पैरों तले रौंद रही हैं. नीलगायों से निजात पाने के लिए किसान अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक.
मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:48 PM IST

मिर्जापुर: जिले के सिटी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कई गांव के किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं. ये नीलगायें सालों से किसानों की कड़ी मेहनत से उगाई फसलों को सालों से बर्बाद करती आ रही हैं. लेकिन, जिला प्रशासन और वन विभाग ने नीलगायों से छुटकारा दिलाने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए हैं, जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं.

मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक.

इसे भी पढ़ें-शिकारियों ने नीलगाय को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

सालों से किसानों के मेहनत पर पानी फेर रही हैं नीलगायें
नीलगायों से निजात पाने के लिए किसान अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सिटी ब्लॉक के इंदुपर्वतपुर, खजूरी, अक्सऔली के आस-पास के लगभग 15 गांव में 10 सालों से नीलगायों का आतंक है. नीलगाय किसानों की खड़ी फसल को खराब कर रही हैं. इस समय किसानों की फसलें पककर लगभग तैयार हैं. लेकिन, झुंड में आकर नीलगाय किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फेर रही हैं.

मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक से किसान परेशान.
मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक से किसान परेशान.

इसे भी पढ़ें-जंगली जानवर ने नीलगाय के बच्चे को बनाया शिकार


दिन रात नीलगाय भगाने के लिए खेतों पर किसान दे रहे पहरा
किसान बंशी बताते हैं नीलगायों से फसलों को बचाने के लिए किसान दिन रात खेतों पर रखवाली करते हैं. इसके बाद भी फसल नहीं बचा पा रहे हैं. गेहूं, सरसों, अरहर, चना और सब्जियों पर धावा कर नुकसान पहुंचा रही हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

मिर्जापुर: जिले के सिटी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कई गांव के किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं. ये नीलगायें सालों से किसानों की कड़ी मेहनत से उगाई फसलों को सालों से बर्बाद करती आ रही हैं. लेकिन, जिला प्रशासन और वन विभाग ने नीलगायों से छुटकारा दिलाने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए हैं, जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं.

मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक.

इसे भी पढ़ें-शिकारियों ने नीलगाय को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

सालों से किसानों के मेहनत पर पानी फेर रही हैं नीलगायें
नीलगायों से निजात पाने के लिए किसान अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सिटी ब्लॉक के इंदुपर्वतपुर, खजूरी, अक्सऔली के आस-पास के लगभग 15 गांव में 10 सालों से नीलगायों का आतंक है. नीलगाय किसानों की खड़ी फसल को खराब कर रही हैं. इस समय किसानों की फसलें पककर लगभग तैयार हैं. लेकिन, झुंड में आकर नीलगाय किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फेर रही हैं.

मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक से किसान परेशान.
मिर्जापुर में नीलगाय का आतंक से किसान परेशान.

इसे भी पढ़ें-जंगली जानवर ने नीलगाय के बच्चे को बनाया शिकार


दिन रात नीलगाय भगाने के लिए खेतों पर किसान दे रहे पहरा
किसान बंशी बताते हैं नीलगायों से फसलों को बचाने के लिए किसान दिन रात खेतों पर रखवाली करते हैं. इसके बाद भी फसल नहीं बचा पा रहे हैं. गेहूं, सरसों, अरहर, चना और सब्जियों पर धावा कर नुकसान पहुंचा रही हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.