ETV Bharat / state

450 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा सोलर पॉवर प्लांट, लाखों घर होंगे रोशन - मिर्जापुर सोलर पॉवर प्लांट

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से मिर्जापुर में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है. इस पॉवर प्लांट के स्थापित होने से प्रदेश के लाखों घर रोशन होंगे.

मिर्जापुर में स्थापित होगा सोलर पॉवर प्लांट.
मिर्जापुर में स्थापित होगा सोलर पॉवर प्लांट.
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:40 AM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर सांसद व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से जिले में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है. इस पॉवर प्लांट के स्थापित होने से प्रदेश के लाखों घर रोशन होंगे और एक हजार के करीब लोगों को रोजगार मिलेगा.

450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट होगा स्थापित
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व संसद की ऊर्जा समिति की सदस्य अनुप्रिया पटेल का विशेष प्रयास रंग लाया है. अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से जिले में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है. अनुप्रिया पटेल रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साल 2014 से प्रयासरत हैं. इसी के तहत उन्होंने जनपद में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट लगाने के लिए यह योजना भारत सरकार की उपक्रम एनएचपीसी से स्वीकृत करायी है. फिलहाल पॉवर प्लांट के लिए जनपद में भूमि का चिन्हांकन जारी है. यह जानकारी अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने दी है.

इसे भी पढ़ें-कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरू

दादरकलां में है प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट
तीन साल पहले मिर्जापुर जिले के दादरकलां गांव विजयपुर के पास में 100 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित है. इस सोलर प्लांट का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त तौर पर उद्घाटन किया था. इसे प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट माना जाता है. इसे 650 करोड़ रुपये की लागत से 380 एकड़ भूमि में स्थापित किया गया है. संयंत्र में 1.18 लाख सोलर पैनल लगे हैं. बताया जाता है यहां से बिजली प्रयागराज और रेलवे को सप्लाई की जा रही है.

मिर्जापुर: मिर्जापुर सांसद व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से जिले में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है. इस पॉवर प्लांट के स्थापित होने से प्रदेश के लाखों घर रोशन होंगे और एक हजार के करीब लोगों को रोजगार मिलेगा.

450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट होगा स्थापित
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व संसद की ऊर्जा समिति की सदस्य अनुप्रिया पटेल का विशेष प्रयास रंग लाया है. अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से जिले में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है. अनुप्रिया पटेल रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साल 2014 से प्रयासरत हैं. इसी के तहत उन्होंने जनपद में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट लगाने के लिए यह योजना भारत सरकार की उपक्रम एनएचपीसी से स्वीकृत करायी है. फिलहाल पॉवर प्लांट के लिए जनपद में भूमि का चिन्हांकन जारी है. यह जानकारी अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने दी है.

इसे भी पढ़ें-कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरू

दादरकलां में है प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट
तीन साल पहले मिर्जापुर जिले के दादरकलां गांव विजयपुर के पास में 100 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित है. इस सोलर प्लांट का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त तौर पर उद्घाटन किया था. इसे प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट माना जाता है. इसे 650 करोड़ रुपये की लागत से 380 एकड़ भूमि में स्थापित किया गया है. संयंत्र में 1.18 लाख सोलर पैनल लगे हैं. बताया जाता है यहां से बिजली प्रयागराज और रेलवे को सप्लाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.