ETV Bharat / state

बैलट पेपर से हो विधानसभा और लोकसभा का चुनाव: नरेश उत्तम पटेल - samajwadi party

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अभी से 2022 चुनाव की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने विधानसभा और लोकसभा के चुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग की है.

नरेश उत्तम पटेल
नरेश उत्तम पटेल
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:51 AM IST

मिर्जापुर: स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि यह लड़ाई एमएलसी जीतने के लिए नहीं है, बल्कि यह लड़ाई 2022 चुनाव का आगाज है. बिहार चुनाव पूरी तरह बेईमानी के दम पर चुनाव जीता गया है, उसी को देखते हुए हमने 2022 के चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. साथ ही हम ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं.

नरेश उत्तम पटेल ने की बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग.

पत्रकारों से बात करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी ने बिहार चुनाव पूरी तरह बेईमानी के दम पर जीता है. साथ ही प्रदेश में हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने प्रशासन और गुंडई के बल पर चुनाव जीता है. हम 2022 के आम चुनाव में अपनी पार्टी को बूथ स्तर पर संगठित करने का काम कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि 2022 चुनाव में समाजवादी पार्टी के जो वोट हैं, वह मतदाता सूची में जुड़वाएं. हम आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा सदन नहीं चलाती है. अगर सदन चलती भी है तो वह मनमाने ढंग से काम करते हैं. 5 मिनट में ही बड़े-बड़े कानून पास कर देते हैं. भाजपा विधायकों की योगी जी के सामने घिघ्घी बंधी रहती है और मोदी जी की उद्योगपतियों पर कृपा तो बरस ही रही है. यह लड़ाई एमएलसी चुनाव जीतने के लिए नहीं है, बल्कि यह लड़ाई 2022 चुनाव का आगाज है.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव पूरी तरह बेईमानी के दम पर जीता गया है. उसी को देखते हुए 2022 की चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. साथ ही हम ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि जब देश में राष्ट्रपति का चुनाव, राज्यसभा सदस्य का चुनाव, विधान परिषद के सदस्य का चुनाव, नगर पालिका और नगर निगम का चुनाव बैलट पेपर से हो सकता है तो विधानसभा और लोकसभा का चुनाव भी बैलट पेपर से होना चाहिए.

मिर्जापुर: स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि यह लड़ाई एमएलसी जीतने के लिए नहीं है, बल्कि यह लड़ाई 2022 चुनाव का आगाज है. बिहार चुनाव पूरी तरह बेईमानी के दम पर चुनाव जीता गया है, उसी को देखते हुए हमने 2022 के चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. साथ ही हम ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं.

नरेश उत्तम पटेल ने की बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग.

पत्रकारों से बात करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी ने बिहार चुनाव पूरी तरह बेईमानी के दम पर जीता है. साथ ही प्रदेश में हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने प्रशासन और गुंडई के बल पर चुनाव जीता है. हम 2022 के आम चुनाव में अपनी पार्टी को बूथ स्तर पर संगठित करने का काम कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि 2022 चुनाव में समाजवादी पार्टी के जो वोट हैं, वह मतदाता सूची में जुड़वाएं. हम आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा सदन नहीं चलाती है. अगर सदन चलती भी है तो वह मनमाने ढंग से काम करते हैं. 5 मिनट में ही बड़े-बड़े कानून पास कर देते हैं. भाजपा विधायकों की योगी जी के सामने घिघ्घी बंधी रहती है और मोदी जी की उद्योगपतियों पर कृपा तो बरस ही रही है. यह लड़ाई एमएलसी चुनाव जीतने के लिए नहीं है, बल्कि यह लड़ाई 2022 चुनाव का आगाज है.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव पूरी तरह बेईमानी के दम पर जीता गया है. उसी को देखते हुए 2022 की चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. साथ ही हम ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि जब देश में राष्ट्रपति का चुनाव, राज्यसभा सदस्य का चुनाव, विधान परिषद के सदस्य का चुनाव, नगर पालिका और नगर निगम का चुनाव बैलट पेपर से हो सकता है तो विधानसभा और लोकसभा का चुनाव भी बैलट पेपर से होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.