ETV Bharat / state

किसानों की पूरी हुई मांग, मिर्जापुर में करोड़ों की लागत से नरायनपुर पम्प कैनाल का होगा जीर्णोद्धार - नरायनपुर पम्प कैनाल

मिर्जापुर के नरायनपुर पम्प कैनाल योजना को मिली मंजूरी, करोड़ों की लागत से कैनाल का होगा जीर्णोद्धार. 21 करोड़ 68 लाख दो हजार रुपये है नरायनपुर पम्प कैनाल प्रोजेक्ट की पूरी लागत. 25 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल करेंगी शिलान्यास.

केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 12:20 PM IST

मिर्जापुरः केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में नरायनपुर पम्प कैनाल योजना को मंजूरी मिल गई है. इसके लिए 15 करोड़ अवमुक्त हुआ है. इसे लेकर मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने 20 दिसंबर को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मांग की थी. 25 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल इसका शिलान्यास करेंगी.

अनुप्रिया पटेल के अनुरोध पर नरायनपुर पम्प कैनाल के जीर्णोद्धार के लिए 15 करोड़ 72 लाख रुपये स्वीकृत कर लिया गया है. इस पम्प कैनाल का जीर्णोद्धार करा दिए जाने से जनपद के नरायनपुर और जमालपुर ब्लॉक के किसानों के साथ ही चंदौली जिले के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा. मिर्जापुर के नरायनपुर ब्लाक और जमालपुर ब्लॉक के साथ ही चंदौली जनपद के किसानों के लिए नरायनपुर में गंगा नदी में पम्प कैनाल का निर्माण चार दशक पहले कराया गया था.

यह भी पढ़ें- दो दिवसीय अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगी शिलान्यास एवं लोकार्पण


पम्प कैनाल जर्जर हो जाने से इसके पम्प की क्षमता कम हो गई है. जिसके कारण नहरें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिले के नरायनपुर और जमालपुर ब्लॉक के किसान इस खस्ताहाल पम्प कैनाल की मरम्मत के लिए लंबे समय से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मांग कर रहे थे. जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने 20 दिसंबर को जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के लोकार्पण के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा था.

इस परियोजना की पूरी लागत 21 करोड़ 68 लाख दो हजार रुपये तय की गई है. अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू पटेल पटेल ने प्रेस रिलीज कर बताया कि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 25 दिसंबर को इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 20 दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग के लोकार्पण के समय मांग की थी. 4 दिन के अंदर ही मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी और अब उसका शिलान्यास होने जा रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुरः केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में नरायनपुर पम्प कैनाल योजना को मंजूरी मिल गई है. इसके लिए 15 करोड़ अवमुक्त हुआ है. इसे लेकर मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने 20 दिसंबर को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मांग की थी. 25 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल इसका शिलान्यास करेंगी.

अनुप्रिया पटेल के अनुरोध पर नरायनपुर पम्प कैनाल के जीर्णोद्धार के लिए 15 करोड़ 72 लाख रुपये स्वीकृत कर लिया गया है. इस पम्प कैनाल का जीर्णोद्धार करा दिए जाने से जनपद के नरायनपुर और जमालपुर ब्लॉक के किसानों के साथ ही चंदौली जिले के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा. मिर्जापुर के नरायनपुर ब्लाक और जमालपुर ब्लॉक के साथ ही चंदौली जनपद के किसानों के लिए नरायनपुर में गंगा नदी में पम्प कैनाल का निर्माण चार दशक पहले कराया गया था.

यह भी पढ़ें- दो दिवसीय अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगी शिलान्यास एवं लोकार्पण


पम्प कैनाल जर्जर हो जाने से इसके पम्प की क्षमता कम हो गई है. जिसके कारण नहरें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिले के नरायनपुर और जमालपुर ब्लॉक के किसान इस खस्ताहाल पम्प कैनाल की मरम्मत के लिए लंबे समय से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मांग कर रहे थे. जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने 20 दिसंबर को जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के लोकार्पण के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा था.

इस परियोजना की पूरी लागत 21 करोड़ 68 लाख दो हजार रुपये तय की गई है. अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू पटेल पटेल ने प्रेस रिलीज कर बताया कि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 25 दिसंबर को इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 20 दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग के लोकार्पण के समय मांग की थी. 4 दिन के अंदर ही मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी और अब उसका शिलान्यास होने जा रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.