मिर्जापुर: कछवां थाना क्षेत्र के बिदापुर गांव के रहने वाले चुन्नीलाल यादव शुक्रवार सुबह शौच करने जा रहे थे. यहां पर पहले से ताक लगाए लोगों ने उन पर हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर चुन्नीलाल की बहु भी वहां पहुंच गयी. पहले हमलावरों ने बुजुर्ग को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा. उसके बाद बहु मीरा यादव के सामने ही उसको मौत के घाट उतार दिया.
जब बहु ससुर को बचाने के लिए आगे बढ़ी, तो उसको भी हमलावरों ने दौड़ा लिया. उसने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी. गांव में तनाव को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कछवां के साथ सीओ सदर डाक्टर अरुण कुमार सिंह भी गांव बिदापुर पहुंचे. सीओ सदर डाक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे के अनुसार हमलावरों की गाय चार दिन पहले उनके खेत में फसल चर रही थी और इसको लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान जमकर गाली-गलौच भी हुई थी. इन लोगों के बीच पुरानी रंजिश भी थी और इसी वजह बुजुर्ग की हत्या की गयी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी मूलचन्द यादव और उसके तीन बेटे में से दो सुरेन्द्र यादव और रवीन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया है. तीनों से थाने में पूछताछ की जा रही है. वहीं तीसरा आरोपी महेन्द्र यादव अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.