मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 12 सितंबर को कैश वैन से लूट हुई थी. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते समय गार्ड की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी झारखंड का रहने वाला है. मुंबई पुलिस ने बदमाश को अंधेरी ईस्ट से गिरफ्तार किया है.
बदमाश लूट कांड के बाद से मुंबई में किराए के मकान में रह रहा था. गिरफ्तार बदमाश का नाम चन्दन उर्फ कमलेश पासवान है जो चतरा झारखंड का रहने वाला है. मुंबई डीसीपी दत्ता नलावड़े के मुताबिक गिरफ्तार चंदन मिर्जापुर कैश वैन लूट कांड में शामिल था. मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद बदमाश को यूपी एसटीएफ को सौंप दिया है. एसटीएफ मिर्जापुर पुलिस को सौंपेगी.
कैश वैन लूट और गार्ड जय सिंह की हत्या को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. दिनदहाड़े व्यस्ततम इलाके में गार्ड जय सिंह की गोली मारकर हत्या कर वैन से 35 लाख रुपये लूट ले गए थे. गिरफ्तार आरोपी चंदन को मुंबई पुलिस संयुक्त आपरेशन में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दो आरोपियों को झारखंड से भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी नेपाल में छिपे होने की बात कही जा रही है. हालांकि इस पर अभी कोई अधिकारी बोल नहीं रहा है. मिर्जापुर सीओ सिटी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.
कैश वैन लूट व गार्ड की हत्या के मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 32 टीमों का गठन किया गया था. वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज सहित पूर्वांचल के कई जिलों में पुलिस खाक छानती रही, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए थे. इस मामले में एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति सीओ नगर परमानंद कुशवाहा सहित छह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की गई थी.
ये भी पढ़ेंः कैश वैन लूटने और गार्ड की हत्या मामले करने वाले बदमाशों पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित