मिर्ज़ापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के चतुरिया गांव में कुएं में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि, एक बच्चा घर के बाहर खेलते-खेलते कुएं में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए उसकी मां भी कूएं कूद गयी. जिसके बाद दोनों की डूबने से मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों ने दोनों के शवों को कूएंं से बाहर निकाल. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है बुधवार शाम को नीतिका मौर्य पत्नी विजय मौर्य उम्र 26 वर्ष अपने घर के नजदीकी कुएं पर कपड़ा धो रही थी, इसी बीच उसका 6 वर्षीय बेेेटा उत्कर्ष खेलते हुए कुएं में गिर गया. जिसको बचाने के लिए नीतिका मौर्य भी कुएं में कूद गई, जिससे दोनों की डूबने से मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिजनों ने दोनों शव को बाहर निकाला कर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.