मिर्जापुर: लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए डीएम और सीडीओ ने मोबाइल कम्युनिटी किचन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. पहले से चल रहे कम्युनिटी किचन तक जो कोई गरीब नहीं पहुंच पा रहा है वो कंट्रोल रूम में सूचना दे सकता है, जिसके बाद मोबाइल कम्युनिटी किचन जरूरतमंदों के घरों तक तत्काल खाना पहुंचाएगी. हर ब्लॉक के लिए एक मोबाइल कम्युनिटी किचन रवाना किया गया है.
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व सीडीओ अविनाश सिंह ने पथरिया स्थित विकास भवन से सभी ब्लॉकों के लिए मोबाइल कम्युनिटी किचन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोबाइल कम्युनिटी किचन से लोगों को पके-पकाए भोजन के साथ ही जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी. इससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को एक फोन कॉल करने पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. पहले से जिले के 809 ग्राम पंचायतों में कम्यूनिटी किचन संचालित किया गया है.
गांव में कोई भूखा न रहे इसके लिए ग्राम स्तर पर खाना बनाया जा रहा है. मुसहर एवं आदिवासी बस्तियों में कोई भूखा न रहे इसके लिए यह मोबाइल कम्यूनिटी किचन लोगों की बस्तियों में जाकर उन्हें खाना देने के साथ ही जरुरत के सामान मुहैया कराएगी. बारह ब्लॉक के लिए बारह गाड़ियां हैं. वहीं एक वाहन रिजर्व रखा गया है, जहां जरूरत होगी तत्काल भेजा जाएगा.
जिलाधिकारी का कहना है कि पहले से हमारे ब्लॉक और तहसीलों में कम्युनिटी किचन चल रहे हैं. फिर भी कई ऐसे लोग हैं जिन तक खाना नहीं पहुंच पा रहा. ये गाड़ियां उन लोगों तक खाना पहुंचाएंगी. इसके अलावा सभी ब्लाक और तहसीलों में कुल 17 कम्युनिटी किचन पहले से चल रहे हैं, जहां से जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा हैं.