ETV Bharat / state

छानबे विधानसभा उपचुनाव: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया चुनावी शंखनाद, रिंकी कोल को बनाया प्रत्याशी - MLA Rahul Prakash Kol

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा पर उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी को प्रत्याशी बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 10:50 PM IST

मिर्जापुर: अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हुई छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. अपना दल एस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम से अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है. छानबे विधानसभा के लालगंज इलाके में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर चुनावी हुंकार भरी. उन्होंने स्वर्गीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी को अपना प्रत्याशी बनाया.

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक होकर कहा कि आप लोगों ने अपना एक जुझारू जनप्रतिनिधि खो दिया है. राहुल कोल अपने तीन छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़कर गए हैं. राहुल युवा विधायक थे. पत्नी रिंकी की उम्र भी कम हैं और बच्चे भी बहुत छोटे है. राहुल ने अपनी जवानी जन सेवा के लिए समर्पित की. उनके स्मृतियों को हृदय में जिंदा रखिए, आप लोगों को उस परिवार को सम्मान करना है.

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लालगंज के बल्हिया कला में आयोजित समारोह में कहा कि समाज को मजबूत और विकसित बनाने में बाबा साहब के विचार उपयोगी है. क्योंकि संविधान में समानता स्वतंत्रता का अधिकार देकर देश को प्रगति की राह दिखाया है. साथ ही लैंगिक असमानता मिटाने का काम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संवैधानिक संरचना में विधि व्यवस्था देकर महिलाओं को अधिकार दिया था. जिसके कारण महिलाएं निरंतर प्रगति पर बढ रही है और नए भारत में महिलाएं पुरुषों से अधिक संख्या में आगे निकल रही है.

इससे सामाजिक मजबूती मिल रही है. समानता और स्वतंत्रता के बल पर देश उन्नति की ओर बढ़ रहा है. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल और जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद मौजूद रहे. उप विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा 13 मई को मतगणना कराई जाएगी. जिसके लिए नामांकन 13 अप्रैल से शुरू हो गया है. 20 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. अभी तक यहां पर अपना एस ने रिंकी कोल को और समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें:शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंची अनुप्रिया पटेल, व्यापारियों की होगी हर संभव मदद

मिर्जापुर: अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हुई छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. अपना दल एस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम से अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है. छानबे विधानसभा के लालगंज इलाके में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर चुनावी हुंकार भरी. उन्होंने स्वर्गीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी को अपना प्रत्याशी बनाया.

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक होकर कहा कि आप लोगों ने अपना एक जुझारू जनप्रतिनिधि खो दिया है. राहुल कोल अपने तीन छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़कर गए हैं. राहुल युवा विधायक थे. पत्नी रिंकी की उम्र भी कम हैं और बच्चे भी बहुत छोटे है. राहुल ने अपनी जवानी जन सेवा के लिए समर्पित की. उनके स्मृतियों को हृदय में जिंदा रखिए, आप लोगों को उस परिवार को सम्मान करना है.

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लालगंज के बल्हिया कला में आयोजित समारोह में कहा कि समाज को मजबूत और विकसित बनाने में बाबा साहब के विचार उपयोगी है. क्योंकि संविधान में समानता स्वतंत्रता का अधिकार देकर देश को प्रगति की राह दिखाया है. साथ ही लैंगिक असमानता मिटाने का काम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संवैधानिक संरचना में विधि व्यवस्था देकर महिलाओं को अधिकार दिया था. जिसके कारण महिलाएं निरंतर प्रगति पर बढ रही है और नए भारत में महिलाएं पुरुषों से अधिक संख्या में आगे निकल रही है.

इससे सामाजिक मजबूती मिल रही है. समानता और स्वतंत्रता के बल पर देश उन्नति की ओर बढ़ रहा है. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल और जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद मौजूद रहे. उप विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा 13 मई को मतगणना कराई जाएगी. जिसके लिए नामांकन 13 अप्रैल से शुरू हो गया है. 20 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. अभी तक यहां पर अपना एस ने रिंकी कोल को और समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें:शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंची अनुप्रिया पटेल, व्यापारियों की होगी हर संभव मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.