मिर्जापुर: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरखपुर के गुमशुदा व्यापारी को उसके परिजनों से मिला दिया. जानकारी के अनुसार, गोरखपुर निवासी एक व्यापारी रामप्रवेश जायसवाल भटक कर मिर्जापुर आ गया था. रामप्रवेश जायसवाल गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के लुचुवी गांव का निवासी है. वह कोलकाता में रहकर लोहे का व्यापार करता है.
बीते दिनों लॉकडाउन के चलते उसका व्यापार ठप हो गया. जिससे रामप्रवेश जायसवाल मानसिक तनाव का शिकार हो गया. मानसिक तनाव के चलते व्यापारी रामप्रवेश जायसवाल कोलकाता से मिर्जापुर आ गया. व्यापारी के घर से लापता होने के बाद उसके परिजनों ने कोलकाता के हावड़ा पुलिस स्टेशन में तहरीर दी थी.
मिर्जापुर पुलिस को मिली सफलता
गोरखपुर का मूल निवासी व्यापारी भटकर मिर्जापुर पहुंच गया था. व्यापारी रामप्रवेश जायसवाल के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर कोलकाता पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. बीते सोमवार को कोलकाता पुलिस ने मिर्जापुर पुलिस को गुमशुदा के मिर्जापुर में होने का इनपुट दिया. गुमशुदा के मिर्जापुर में होने की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई. जिसके बाद मिर्जापुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुमशुदा की लोकेशन का पता लगा लिया. मिर्जापुर पुलिस ने मात्र एक घंटे की छानबीन में लापता व्यापारी रामप्रवेश जायसवाल का पता लगा लिया. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी को उसके परिजनों को सुपुर्द करके इसकी सूचना कोलकाता पुलिस को दे दी.
बीते 8 अगस्त से लापता हुआ था व्यापारी
गोरखपुर के निवासी लापता व्यापारी को मिर्जापुर पुलिस ने ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बीते 8 अगस्त को व्यापारी रामप्रवेश जायसवाल कोलकाता से लापता हो गया था. जिसके बाद 9 अगस्त को उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोलकाता के हावड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. हावड़ा पुलिस थाने से गुमशुदा व्यक्ति के मिर्जापुर में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से एक घंटे के भीतर लापता रामप्रवेश जायसवाल की लोकेशन ट्रेस कर ली. जिसके बाद मिर्जापुर पुलिस व्यापारी को उसके परिजनों को सौंप दिया.