ETV Bharat / state

ओवरटेक कर डीसीएम रोकने के मामले में मिर्जापुर एसपी ने टीएसआई को किया निलंबित

मिर्जापुर में बुधवार को यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते एक ऑटो डीसीएम से भिड़ गया था. इसमें सवार 4 लोग घायल हो गए थे. इस दुर्घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने टीएसआई को निलंबित कर दिया.

mirzapur traffic police case
mirzapur traffic police case
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 1:39 PM IST

घटना की वीडियो आया सामने

मिर्जापुर: विंध्याचल के दूधनाथ तिराहे पर बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की लापरवाही के कारण बुधवार को बड़ी दुर्घटना हो गई थी. ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने ओवरटेक कर एक डीसीएम ट्रक को अचानक रोक दिया. इससे पीछे से आ रही ऑटो ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे से ऑटो में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. वीडियो संज्ञान में आने के टीएसआई राजनारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

दरअसल 5 अप्रैल को दूधनाथ तिराहे पर बाइक सवार ट्रैफिक सिपाहियों ने ओवरटेक कर एक डीसीएम ट्रक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी. इससे डीसीएम चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. ब्रेक लगने से कारण पीछे से आ रही दर्शनार्थियों से भरी ऑटो उससे टकरा गई. इस कारण ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामला बिगड़ता देख ट्रैफिक पुलिस वालों ने घायलों को ई-रिक्शा में बिठा कर अस्पताल भेजने का प्रयाक किया. इस बीच जब स्थानीय लोगों ने टीएसआई का विरोध किया और उसकी गलती बताकर हंगामा किया, तो टीएसआई बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस वाहनों से अवैध वसूली के लिए अक्सर इस तरीके से ओवरटेक कर वाहनों को रोकती है. इसके चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

वहीं, सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि यातायात शाखा में नियुक्त उपनिरीक्षक यातायात राजनारायण की सुबह 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक शास्त्री पुल, नटवा, जान्हवी, अष्टभुजा और अष्टभुजा गेस्ट हाउस तिराहा तक वाहन चेकिंग की ड्यूटी लगी थी. चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक राजनारायण ने मिर्जापुर शहर की तरफ से आ रहे डीसीएम को दूधनाथ चुंगी के पास रोका था. अचानक पीछे से आ रही ऑटो डीसीएम से टकरा गयी थी. इसमें सवार यात्री घायल हो गये थे. घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया था. लापरवाही के मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः युवक की हत्या कर दुकानदार ने दुकान में छिपाया शव, ऐसे हुआ गिरफ्तार

घटना की वीडियो आया सामने

मिर्जापुर: विंध्याचल के दूधनाथ तिराहे पर बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की लापरवाही के कारण बुधवार को बड़ी दुर्घटना हो गई थी. ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने ओवरटेक कर एक डीसीएम ट्रक को अचानक रोक दिया. इससे पीछे से आ रही ऑटो ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे से ऑटो में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. वीडियो संज्ञान में आने के टीएसआई राजनारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

दरअसल 5 अप्रैल को दूधनाथ तिराहे पर बाइक सवार ट्रैफिक सिपाहियों ने ओवरटेक कर एक डीसीएम ट्रक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी. इससे डीसीएम चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. ब्रेक लगने से कारण पीछे से आ रही दर्शनार्थियों से भरी ऑटो उससे टकरा गई. इस कारण ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामला बिगड़ता देख ट्रैफिक पुलिस वालों ने घायलों को ई-रिक्शा में बिठा कर अस्पताल भेजने का प्रयाक किया. इस बीच जब स्थानीय लोगों ने टीएसआई का विरोध किया और उसकी गलती बताकर हंगामा किया, तो टीएसआई बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस वाहनों से अवैध वसूली के लिए अक्सर इस तरीके से ओवरटेक कर वाहनों को रोकती है. इसके चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

वहीं, सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि यातायात शाखा में नियुक्त उपनिरीक्षक यातायात राजनारायण की सुबह 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक शास्त्री पुल, नटवा, जान्हवी, अष्टभुजा और अष्टभुजा गेस्ट हाउस तिराहा तक वाहन चेकिंग की ड्यूटी लगी थी. चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक राजनारायण ने मिर्जापुर शहर की तरफ से आ रहे डीसीएम को दूधनाथ चुंगी के पास रोका था. अचानक पीछे से आ रही ऑटो डीसीएम से टकरा गयी थी. इसमें सवार यात्री घायल हो गये थे. घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया था. लापरवाही के मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः युवक की हत्या कर दुकानदार ने दुकान में छिपाया शव, ऐसे हुआ गिरफ्तार

Last Updated : Apr 6, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.