ETV Bharat / state

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण में मिर्जापुर प्रदेश में अव्वल

मिर्जापुर पुलिस ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि जिला पुलिस ने इसके पहले भी 9 बार प्राप्त की है. वहीं इस साल यह लगातार दूसरी बार है. जनसुनवाई पोर्टल के जवानों की मेहनत और एसपी की व्यक्तिगत रूप से निगरानी इस जीत की प्रमुख वजहों में से एक है.

Mirzapur news
Mirzapur news
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 2:12 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जनसुनवाई पोर्टल पर जिला पुलिस ने फिर परचम लहराया है. जुलाई 2020 माह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिले की पुलिस ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर प्रदेश में टॉप किया है. इसके पहले भी मिर्जापुर पुलिस को 9 बार निस्तारण में प्रथम स्थान मिल चुका है.

खुद करते हैं निगरानी

प्रदेश में जनसमस्याओं की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर मिर्जापुर जिले में किए गए प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश में मिर्जापुर पुलिस को प्रथम स्थान मिला है. पूरे प्रदेश में जुलाई 2020 की रैंकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है. पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का जब मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन किया गया, तो उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मिर्जापुर की कार्रवाई 100 प्रतिशत रही.

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस शिकायत की मॉनिटरिंग खुद करते हैं. समय-समय पर थाना प्रभारियों को निर्देशित भी करते हैं. जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा सभी थानों पर ऑनलाइन प्रेषित की जाती है. थाना प्रभारी प्राप्त शिकायतों की जांच कर आख्या ऑनलाइन दिए गए समय के अनुसार प्रेषित करते हैं. पीड़ित पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट है कि नहीं, इसका फीडबैक भी लिया जाता है. पीड़ित के संतुष्ट होने के बाद ही पोर्टल पर निस्तारण किया जाता है.

नौ बार पहले स्थान पर रह चुकी है मिर्जापुर पुलिस

आईजीआरएस सेल में तैनात प्रभारी साजिद सिद्दकी, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार, कांस्टेबल रोहन यादव, कांस्टेबल सौरभ कुमार, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, महिला कांस्टेबल प्रियंका गौड़, महिला कांस्टेबल चंद्रकला प्रजापति की मेहनत से पुलिस को आईजीआरएस सेल के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसके पहले भी मिर्जापुर पुलिस का प्रथम स्थान 2018 में 5 बार और 2019 में 3 बार आया है. वहीं 2020 में लगातार दूसरी बार जिला पुलिस पहले नंबर पर है.

मिर्जापुर: जनसुनवाई पोर्टल पर जिला पुलिस ने फिर परचम लहराया है. जुलाई 2020 माह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिले की पुलिस ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर प्रदेश में टॉप किया है. इसके पहले भी मिर्जापुर पुलिस को 9 बार निस्तारण में प्रथम स्थान मिल चुका है.

खुद करते हैं निगरानी

प्रदेश में जनसमस्याओं की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर मिर्जापुर जिले में किए गए प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश में मिर्जापुर पुलिस को प्रथम स्थान मिला है. पूरे प्रदेश में जुलाई 2020 की रैंकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है. पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का जब मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन किया गया, तो उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मिर्जापुर की कार्रवाई 100 प्रतिशत रही.

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस शिकायत की मॉनिटरिंग खुद करते हैं. समय-समय पर थाना प्रभारियों को निर्देशित भी करते हैं. जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा सभी थानों पर ऑनलाइन प्रेषित की जाती है. थाना प्रभारी प्राप्त शिकायतों की जांच कर आख्या ऑनलाइन दिए गए समय के अनुसार प्रेषित करते हैं. पीड़ित पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट है कि नहीं, इसका फीडबैक भी लिया जाता है. पीड़ित के संतुष्ट होने के बाद ही पोर्टल पर निस्तारण किया जाता है.

नौ बार पहले स्थान पर रह चुकी है मिर्जापुर पुलिस

आईजीआरएस सेल में तैनात प्रभारी साजिद सिद्दकी, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार, कांस्टेबल रोहन यादव, कांस्टेबल सौरभ कुमार, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, महिला कांस्टेबल प्रियंका गौड़, महिला कांस्टेबल चंद्रकला प्रजापति की मेहनत से पुलिस को आईजीआरएस सेल के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसके पहले भी मिर्जापुर पुलिस का प्रथम स्थान 2018 में 5 बार और 2019 में 3 बार आया है. वहीं 2020 में लगातार दूसरी बार जिला पुलिस पहले नंबर पर है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.