मिर्जापुर: चर्चित मुकेश हत्याकांड के मुख्य गवाह को शनिवार देर रात को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. घायल ने आरोपी मनी यादव और उसके साथियों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. घायल गवाह ने बताया कि मनी यादव के दो साथियों ने उसको पकड़ लिया और फिर मनी यादव ने गोली मार दी. इस घटना को अंजाम घायल के शहर के घर से गांव वाले घर जाते समय रास्ते में रोककर दिया गया. यह घटना देहात कोतवाली के अर्जुनपुर नहर की है. कुछ दिन पहले मनी यादव जेल से जमानत पर छूटा था. इसके बाद वह गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ घर पहुंचा था.
देहात कोतवाली के अर्जुनपुर नहर के पास शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने पुरानी रंजिश में 22 वर्षीय शुभम मिश्रा को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. घायल युवक को मंडलीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. घायल युवक एक वर्ष पहले हुए चर्चित मुकेश हत्याकांड का मुख्य गवाह है. शनिवार रात वह शहर वाले घर से अपने गांव के घर अर्जुनपुर जा रहा था. घायल युवक के मुताबिक, दो बाइक पर पांच बदमाश सवार थे. पहले फायरिंग की. लेकिन, उससे बच गया तो दौड़ाकर पकड़ कर गोली मारी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक ने बताया कि गवाही को लेकर पहले भी जान से मारने की धमकी देता था.
जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति ने घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शुभम मिश्रा ने मनी यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया है. इनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. घायल युवक की हालत ठीक है. डॉक्टर ने बताया है कि एक्सरे किया गया है. चोट का निशान है. बुलेट नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: बरेली में थाने के पास हिस्ट्रीशीटर की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट