मिर्जापुर: जीआरपी ने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों से यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले 25 हजार के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. मिर्जापुर जीआरपी में इसके खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं. यह आरोपी 4 सालों से फरार चल रहा था. इस आरोपी को बिहार स्थित उसके घर से पकड़ा गया है.
जीआरपी पुलिस ने देश के सबसे व्यस्त दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों से यात्रियों के सामानों और मोबाइल की चोरी करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी चोर अमर कुमार मण्डल को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने इसे पड़िया, जिला मुंगेर (बिहार) से गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
जीआरपी इंस्पेक्टर उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि यह चलती ट्रेन से यात्रियों के सामानों की चोरी करता था. इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से जीआरपी पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इस पर मिर्जापुर जीआरपी थाने में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. यह गैंग बना कर चलती ट्रेन में यात्रियों के सामानों की चोरी करता था.
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस 4 वर्षों से दबिश दे रही थी, लेकिन यह फरार हो जाता था. अब इसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकेगी. इसके साथियों की तलाश की जा रही है.