मिर्ज़ापुर: जिला मंडलीय अस्पताल इस समय मरीजों से भरा पड़ा है. चिल्ड्रेन वार्ड में तो एक बेड में दो से तीन बच्चों को भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है. 1 अगस्त से 27 अगस्त तक कुल 1028 बच्चों को भर्ती किया गया है, जिसमें से 10 बच्चों की मौत हो चुकी है. एक बेड पर दो-दो भर्ती होने को लेकर तीमारदारों ने जिला प्रशासन को शिकायत की.
डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण-
- जिला मंडली अस्पताल में सोनभद्र भदोही के साथ मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के लोग यहां तक इलाज कराने के लिए आते हैं.
- बदलते मौसम को लेकर भारी संख्या में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसमें सबसे ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे हैं.
- आंकड़ों की बात करें तो1 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक कुल 1028 बच्चों को भर्ती किया गया है.
- इनमें से 4 बच्चे बुखार, 3 गंभीर डायरिया से, 1 गंभीर एनीमिया,1 की गंभीर निमोनिया से मौत हुई है.
- वार्ड छोटा होने के कारण एक एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
- बेड कम होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव से बेड बढ़ाने की मांग की है.