मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर अतरी में सोमवार को मिड-डे-मील के खौलते सब्जी के भगोने में गिर जाने से तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में शिक्षा विभाग की तहरीर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 रसोइयों को हिरासत में ले लिया है.
इस मामले में सोमवार को ही हेड मास्टर संतोष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. पूरे स्कूल परिसर में भारी सुरक्षा बल लगा दिया गया है. वहीं स्कूल में ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की.
एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि मौके पर मेरे और डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया है. ग्रामीणों से बात की गई है. मामले में छह रसोइयों को हिरासत में लिया गया है. वहीं डीएम सुशील कुमार पटेल का कहना है कि परिवार को जो भी सम्भव होगी मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मिड डे मील की सब्जी में गिरने से बच्ची की हुई थी मौत, हिरासत में ली गईं 6 रसोईयां