मिर्जापुर: नगर निकाय के चुनाव में दो सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. मिर्जापुर और अहरौरा नगरपलिका में बीजेपी, चुनार नगर पालिका में कांग्रेस तो कंछवा नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. प्रत्याशियों की जीत का समर्थक जमकर जश्न मना रहे हैं.
मिर्जापुर की तीन नगर पालिका, एक नगर पंचायत के लिए आज मतगणना हुई. दो सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
मिर्जापुर नगर पालिका में बीजेपी से श्याम सुंदर केसरी 4079 वोटों से विजयी रहे. श्यामसुंदर केसरी ने 34499 वोट पाए. बीजेपी से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव को 30402 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा.
वहीं, सपा के सतीश मिश्रा को 27204 वोट मिले. अहरौरा नगरपलिका में बीजेपी के प्रत्याशी ओमप्रकाश केसरी ने 1040 वोट से जीत दर्ज की है. ओमप्रकाश केसरी को 6116 वोट मिले.
निर्दलीय सिद्धार्थ को 5076 वोट पाकर संतोष करना पड़ा जबकि कांग्रेस के उमाशंकर को 2885 वोट मिले. चुनार नगर पालिका में एक बार फिर कांग्रेस से मंसूर अहमद ने जीत दर्ज की. मंसूर अहमद ने कांग्रेस से चौथी बार चुनाव जीता है. मंसूर अहमद को 7268 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बहादुर को 7103 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के अशोक कुमार को 5623 वोट मिले.
कछवां नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. निर्दलीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 215 वोट से पटखनी दी. निर्दलीय प्रत्याशी मिताली को 2740 वोट मिले जबकि शाइस्ता को 2525 वोट मिले.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को