ETV Bharat / state

राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में चयनित हुआ मिर्जापुर का बाल विज्ञानी शिवम जायसवाल - राष्ट्रीय विज्ञान संचार प्रौद्योगिकी परिषद

मिर्जापुर के शिवम जायसवाल का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है. 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक चयनित छात्र अपने लघु शोध को प्रस्तुत करेंगे.

मिर्जापुर का बाल विज्ञानी शिवम जायसवाल
मिर्जापुर का बाल विज्ञानी शिवम जायसवाल
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:19 PM IST

मिर्जापुर: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण के लिए मिर्जापुर के सेमफोर्ड स्कूल के छात्र शिवम जायसवाल का चयन हुआ है. इसके चलते स्कूल सहित शिवम के परिजन काफी खुश है. सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, अब चयन सभी बाल वैज्ञानिक 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक गांधी नगर के साइंस सिटी में अपने लघु शोध को प्रस्तुत करेंगे.

etv bharat
राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में चयनित छात्रों का नाम

दरअसल, राष्ट्रीय विज्ञान संचार प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यापी गतिविधि के तीसवें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय आयोजन पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज में 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित किया गया था. इसमें शिवम जायसवाल की टीम ने विंध्याचल स्थित गोसाई पुरवा और सगरा गांव में प्रदूषण की समस्या का पता लगाने के लिए दोनों गावों में पर्यावरण में विभिन्न अवयवों के कारण होने वाले प्रदूषण के स्तर को प्रयोगों के माध्यम से पता लगाया. फिर अपने लघु शोध पत्र को तीसवें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय आयोजन में प्रस्तुत किया. जिसे राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया हैं.

जिला समन्यवक सुशील कुमार पाण्डे ने बताया कि शिवम कक्षा 9 A का सेमफोर्ड स्कूल का छात्र है. पिता शशांक शेखर जयसवाल जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. शिवम जयसवाल टीम के ग्रुप लीडर है. ग्रुप मेंबर आर्यन तिवारी छात्र हैं. दोनों छात्रों ने तीन महीने इस पर काम किया है. शिवम 25 जनवरी को प्रयागराज से गुजरात जाएंगे. जहां गांधीनगर के साइंस सिटी में 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक अपने लघु शोध को प्रस्तुत करेंगे.

गौरतलब है कि, इस कार्यक्रम में 37 जिलों के 82 बाल विज्ञानियों ने अपने स्थानीय स्तर की समस्या को चिन्हित कर अपने लघु शोध पत्र प्रस्तुत किए. जिनमे से रास्ट्रीय स्तर के लिए सीनियर वर्ग से 14 और जूनियर वर्ग से 7 टीम का चयन किया गया. जनपद मिर्जापुर से 3 टीमों ने प्रतिभगिता की थी. जिसमें जनपद के सीनियर वर्ग के शिवम जायसवाल की टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें- चुनावी पार्टी में मुर्गा और शराब की दावत उड़ाते पकड़े गए 3 पुलिसकर्मी, एसपी ने किया सस्पेंड

मिर्जापुर: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण के लिए मिर्जापुर के सेमफोर्ड स्कूल के छात्र शिवम जायसवाल का चयन हुआ है. इसके चलते स्कूल सहित शिवम के परिजन काफी खुश है. सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, अब चयन सभी बाल वैज्ञानिक 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक गांधी नगर के साइंस सिटी में अपने लघु शोध को प्रस्तुत करेंगे.

etv bharat
राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में चयनित छात्रों का नाम

दरअसल, राष्ट्रीय विज्ञान संचार प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यापी गतिविधि के तीसवें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय आयोजन पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज में 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित किया गया था. इसमें शिवम जायसवाल की टीम ने विंध्याचल स्थित गोसाई पुरवा और सगरा गांव में प्रदूषण की समस्या का पता लगाने के लिए दोनों गावों में पर्यावरण में विभिन्न अवयवों के कारण होने वाले प्रदूषण के स्तर को प्रयोगों के माध्यम से पता लगाया. फिर अपने लघु शोध पत्र को तीसवें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय आयोजन में प्रस्तुत किया. जिसे राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया हैं.

जिला समन्यवक सुशील कुमार पाण्डे ने बताया कि शिवम कक्षा 9 A का सेमफोर्ड स्कूल का छात्र है. पिता शशांक शेखर जयसवाल जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. शिवम जयसवाल टीम के ग्रुप लीडर है. ग्रुप मेंबर आर्यन तिवारी छात्र हैं. दोनों छात्रों ने तीन महीने इस पर काम किया है. शिवम 25 जनवरी को प्रयागराज से गुजरात जाएंगे. जहां गांधीनगर के साइंस सिटी में 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक अपने लघु शोध को प्रस्तुत करेंगे.

गौरतलब है कि, इस कार्यक्रम में 37 जिलों के 82 बाल विज्ञानियों ने अपने स्थानीय स्तर की समस्या को चिन्हित कर अपने लघु शोध पत्र प्रस्तुत किए. जिनमे से रास्ट्रीय स्तर के लिए सीनियर वर्ग से 14 और जूनियर वर्ग से 7 टीम का चयन किया गया. जनपद मिर्जापुर से 3 टीमों ने प्रतिभगिता की थी. जिसमें जनपद के सीनियर वर्ग के शिवम जायसवाल की टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें- चुनावी पार्टी में मुर्गा और शराब की दावत उड़ाते पकड़े गए 3 पुलिसकर्मी, एसपी ने किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.