मिर्जापुर : जीपीएस के माध्यम से चुनाव आयोग जोनल और सेक्टर मैजिस्ट्रेट पर निगरानी रखेगा. लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन विभाग ने जोनल और सेक्टर मैजिस्ट्रेटों की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगवाने के निर्देश दे दिए हैं.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उनके मूवमेंट के साथ लोकेशन की पल-पल की जानकारी मिलती रहे. चुनाव के समय इनके सभी वाहनों में जीपीएस लगा दिए जाएंगे.
साथ ही, चुनाव के दौरान जोन या सेक्टर से ईवीएम और वीवी पैट को कही और लेकर जाने पर कार्रवाई करते एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगा हुआ है. यही कारण है कि इस बार जोनल व सेक्टर मैजिस्ट्रेट भी जीपीएस से ऑनलाइन निगरानी में रहेंगे.
जैसे ही अधिसूचना जारी होगी वैसे ही सभी वाहनों में जीपीएस लगा दिए जाएंगे. मिर्जापुर लोकसभा चुनाव सातवें चरण में होना है. यहां पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को कुल 21 जोन और 145 सेक्टरों में बांटा गया है. ऐसे में 145 सेक्टर और 21 जोनल मैजिस्ट्रेटों के वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे.
पिछले साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों को निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र से होटल या अन्य स्थानों पर ले जाए जाने की शिकायतें मिली थीं. ऐसे में इन शिकायतों के बाद आयोग ने यह व्यवस्था की है. मगर अब देखना होगा लोकसभा चुनाव में इसका कितना फायदा मिलता है.