ETV Bharat / state

लव जिहाद के जाल में फंसी शादीशुदा महिला, अभय समझकर आरिफ से करती रही प्यार - मिर्जापुर में लव जिहाद का मामला

मिर्जापुर जिले में लव जिहाद का अनोखा मामला सामने आया है. यहां फोन पर अभय बनकर प्यार जताया और विवाहिता को ही लेकर दूर निकल गया. विवाहिता को उसने एक माह से अधिक अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया. अब पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

लव जिहाद का मामला
लव जिहाद का मामला
author img

By

Published : May 17, 2023, 6:55 PM IST

एसपी संतोष मिश्र

मिर्जापुर: लव जिहाद का मामला देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक युवक ने फोन पर अभय बनकर एक विवाहिता को अपने जाल में फंसाया. इतना है कि नहीं आरोपी युवक ने एक महीने तक विवाहिता को अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया. किसी प्रकार उसके चंगुल से निकलकर विवाहिता अपने घर पहुंची. प्रेमिका का आरोप है कि आरोपी युवक आरिफ खान उसे (विवाहिता) को बुर्का पहनाने के साथ ही वह नमाज पढ़ने की धमकी देता था. विवाहिता और उसके पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पड़री थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 'कथित प्रेमी उसकी पत्नी से अभय मिश्र बनकर बात करता था, जिसे वह मौका देख भगा ले गया. वहां उसके असली नाम आरिफ खान का पता चला. आरिफ उसे बुर्का पहनाकर रखता था. जबरन नमाज पढ़वाना चाहता था. किसी प्रकार उसकी पत्नी घर लौटी. विवाहिता का प्रेमी अब पति को गांव में आकर गोली मारने की धमकी दे रहा है'.

etv bharat
आरोपी आरिफ खान का फाइल फोटो

थाना पुलिस के मुताबिक, 23 मार्च को अपने मायके गई महिला वहीं से वह लापता हो गई. खोजबीन के दौरान उसके अंबाला में होने की जानकारी मिली. ज्ञात हुआ कि उससे अभय मिश्र नामक युवक कुछ दिनों से बात कर रहा था, जो उसे भगा ले गया है. महिला जिसे अभय समझ रही थी वह आरिफ खान निकला. उसने महिला को असलहा दिखाकर भयभीत करके अपने कब्जे में रख लिया था. उसके साथ अश्लील वीडियो और फोटो बनाया. किसी प्रकार उसके चंगुल से निकली महिला घर पहुंची तो पति को आपबीती सुनाई. घर आने के बाद अब फिर अपने साथ ले जाने के लिए धमकी दे रहा है. साथ ही बदनाम करने के लिए फोटो और वीडियो वायरल करने के साथ ही 15 दिन में गांव आकर गोली मारने की धमकी दी है. फिलहाल पति की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि लव जिहाद का मामला है. युवक ने पहले अपना नाम अभय मिश्रा बताया था. बाद में उसकी उसका असली नाम आरिफ खान निकला. अपने साथ महिला को रख कर दुष्कर्म करता रहा. पूछताछ के बाद सामने आये तथ्य के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. महिला अपनी मर्जी से गई थी. पता चल जाने पर उसने किसी तरह से पति से बातचीत कर वापस आ गई है.

पढ़ेंः एक मिस कॉल ने युवती को बना दिया लव जिहाद का शिकार, अब इंसाफ के लिए कोर्ट पहुंची पीड़िता

एसपी संतोष मिश्र

मिर्जापुर: लव जिहाद का मामला देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक युवक ने फोन पर अभय बनकर एक विवाहिता को अपने जाल में फंसाया. इतना है कि नहीं आरोपी युवक ने एक महीने तक विवाहिता को अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया. किसी प्रकार उसके चंगुल से निकलकर विवाहिता अपने घर पहुंची. प्रेमिका का आरोप है कि आरोपी युवक आरिफ खान उसे (विवाहिता) को बुर्का पहनाने के साथ ही वह नमाज पढ़ने की धमकी देता था. विवाहिता और उसके पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पड़री थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 'कथित प्रेमी उसकी पत्नी से अभय मिश्र बनकर बात करता था, जिसे वह मौका देख भगा ले गया. वहां उसके असली नाम आरिफ खान का पता चला. आरिफ उसे बुर्का पहनाकर रखता था. जबरन नमाज पढ़वाना चाहता था. किसी प्रकार उसकी पत्नी घर लौटी. विवाहिता का प्रेमी अब पति को गांव में आकर गोली मारने की धमकी दे रहा है'.

etv bharat
आरोपी आरिफ खान का फाइल फोटो

थाना पुलिस के मुताबिक, 23 मार्च को अपने मायके गई महिला वहीं से वह लापता हो गई. खोजबीन के दौरान उसके अंबाला में होने की जानकारी मिली. ज्ञात हुआ कि उससे अभय मिश्र नामक युवक कुछ दिनों से बात कर रहा था, जो उसे भगा ले गया है. महिला जिसे अभय समझ रही थी वह आरिफ खान निकला. उसने महिला को असलहा दिखाकर भयभीत करके अपने कब्जे में रख लिया था. उसके साथ अश्लील वीडियो और फोटो बनाया. किसी प्रकार उसके चंगुल से निकली महिला घर पहुंची तो पति को आपबीती सुनाई. घर आने के बाद अब फिर अपने साथ ले जाने के लिए धमकी दे रहा है. साथ ही बदनाम करने के लिए फोटो और वीडियो वायरल करने के साथ ही 15 दिन में गांव आकर गोली मारने की धमकी दी है. फिलहाल पति की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि लव जिहाद का मामला है. युवक ने पहले अपना नाम अभय मिश्रा बताया था. बाद में उसकी उसका असली नाम आरिफ खान निकला. अपने साथ महिला को रख कर दुष्कर्म करता रहा. पूछताछ के बाद सामने आये तथ्य के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. महिला अपनी मर्जी से गई थी. पता चल जाने पर उसने किसी तरह से पति से बातचीत कर वापस आ गई है.

पढ़ेंः एक मिस कॉल ने युवती को बना दिया लव जिहाद का शिकार, अब इंसाफ के लिए कोर्ट पहुंची पीड़िता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.