मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में जेट्रोफा का फल खाने से 20 बच्चे बीमार हो गए. बीमार बच्चों को एंबुलेंस की मदद से मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. 16 बच्चों का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, चार बच्चे सही हो गए हैं, जिन्हें घर भेज दिया गया है.
चुनार थाना क्षेत्र के एलआईसी के पास स्थित कांशीराम आवास के बच्चों ने शुक्रवार तीन बजे जेट्रोफा के पौधे से उसका फल तोड़कर खा लिया. परिजनों के मुताबकि जेट्रोफा का फल खाने से उनकी हालत बिगड़ने लगी. बच्चों को उल्टी दस्त होते देख परिवार के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है.
मंडलीय अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आरबी कमल के मुताबिक सभी बच्चों की हालत ठीक है. मंडलीय अस्पताल में कुल 16 बच्चे भर्ती कराए गए हैं. किसी पौधे का फल खा लिया है. सभी को एक जैसी बीमारी उल्टी दस्त हो रही थी. सबकी उम्र 5 से 7 वर्ष है.
परिजनों के मुताबिक बच्चे स्कूल से वापस आने पर खेल रहे थे. इस दौरान जेट्रोफा पौधे से फल निकालकर बदाम समझकर खा लिया. पांच 5 से 7 घंटे बाद बच्चे एक-एक करके बीमार होने लगे. सभी को उल्टी दस्त होने लगी, तो नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है. इलाज चल रहा है लगभग 20 बच्चे बीमार हैं.
पढ़ेंः Banda News : तहसील समाधान दिवस में पहुंची किशोरी ने मांगा बहन के लिए ब्लड, ये है पूरा मामला