मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर केे पूर्व ग्राम प्रधान की मां के अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन ने पूर्व प्रधान सहित 25 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सिटी ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान के माता का निधन 3 अप्रैल को हुआ था. अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोगों ने सम्मिलित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया था. इसलिए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर के रहने वाले पूर्व ग्राम प्रधान हरि यादव की मां का तीन मई को निधन हो गया था. उनकी शवयात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. शव का अंतिम संस्कार गंगा किनारे रामगया घाट पर किया गया था. मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 25 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ विंध्याचल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: अब बैंक बंद होने के बाद भी उपभोक्ता जमा कर सकते हैं रुपये
इस मामले में पुलिस ने धारा 188, 269, 270 एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सिटी ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान के माता के निधन पर अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने सम्मिलित होकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया है. जिसके बाद 25 नामजद ओर 150 अज्ञात के खिलाप मुकदमा दर्ज किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.