मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उनकी इस जीत पर कार्यकर्ता जमकर ढोल-नगाड़ा बजाकर और आतिशबाजी करके जश्न मना रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए की प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जाता है.
लगातार दूसरी बार जीतीं अनुप्रिया पटेल
- देशभर में एनडीए के जीत से जहां पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ता और उनके सहयोगी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं, वहीं मिर्जापुर में भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अनुप्रिया पटेल ने दूसरी बार जीत दर्ज की है.
- अनुप्रिया पटेल को तीन लाख 58 हजार 432 मत मिले जबकि गठबंधन उम्मीदवार रामचरित्र निषाद को तीन लाख 58 हजार 432 मत मिले.
- आज तक इस सीट पर लगातार कोई सांसद चुनाव नहीं जीता है.
- इस जीत पर भी यहां के कार्यकर्ता और खुद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष सिंह पटेल विजयी होने का निशान दिखाकर जीत का दर्ज जश्न मना रहे हैं.
एनडीए की प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी जी को जाता है. मैं मिर्जापुर की जनता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करना चाहती हूं. उन्होंने एक बार पुनः फिर मुझे मौका दिया है और आशीर्वाद दिया है. इस जनपद को मैं एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करूंगी. 90 करोड़ देश के मतदाताओं ने मोदी जी पर विश्वास किया है. आतंकवाद से लेकर राष्ट्र की सुरक्षा तक तमाम मसलों पर सरकार ने मजबूती से अपना कर्तव्य निभाया है. देश को विकासवाद की नई राह दिखाई है. उसको एक नए रास्ते ले जाने का काम किया है.
-अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री
बता दें कि सुबह जब से मतगणना शुरू हुई है, तभी से अनुप्रिया पटेल बढ़त बनाई हुई थी. अनुप्रिया पटेल को कुल मतों का 53.35 प्रतिशत मत मिले जबकि गठबंधन के उम्मीदवार रामचरित्र निषाद को कुल मतों का 32.42 प्रतिशत मत मिले हैं.