ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हत्याकांड यूपी का भीषण नरसंहारः प्रमोद तिवारी - प्रियंका गांधी

मिर्जापुर में केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वहां जैसा वीभत्स और भीषण नरसंहार हुआ है वैसा नरसंहार उत्तर प्रदेश में शायद ही अभी तक देखा गया हो. प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि इत्तेफाक है नवरात्र के पहले आशीर्वाद हम जब मांगने मां से जाते हैं शक्ति ही मांगते हैं. मां ने शक्ति का आशीर्वाद एक दिन पहले दे दिया.

केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने  भाजपा पर साधा निशाना.
केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:34 PM IST

मिर्जापुर : केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने मिर्जापुर में पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी जैसा वीभत्स और भीषण नरसंहार उत्तर प्रदेश में शायद ही अभी तक देखा गया हो. यह नरसंहार सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होने जा रहा है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि यह इत्तेफाक है कि नवरात्र के पहले जब हम मां से आशीर्वाद मांगने जाते हैं तो शक्ति मांगते हैं. मां ने शक्ति ( प्रियंका गांधी) को आशीर्वाद एक दिन पहले ही दे दिया है.


मिर्जापुर मिशन कंपाउंड जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना भाजपा के मंत्री उनके बेटे द्वारा रचा गया कुत्सित कृत्य है. उन्होंने कहा कि 42 साल के राजनीतिक कैरियर में किसी सरकार के मंत्री का ऐसा नरसंहार नहीं देखा है जिस तरह से पुराने जमाने में क्रूरता के साथ राजा-महाराजा हाथी से कुचल देते थे, उसी तरह बीजेपी सरकार थार के पहियों के नीचे कुचलवा दे रही है. दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है बल्कि विधवाओं, मृतकों के घर आंसू पोंछने जो लोग जा रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना.



मंत्री का इस्तीफा नहीं होता है तो निष्पक्ष जांच कैसे संभव

लखीमपुर खीरी मामले में अभी तक दो गिरफ्तारी हुई है जिसको लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिसका सब नाम ले रहे हैं उसको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. केवल बारातियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. दूल्हा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. मृतकों के शवों का दो-दो बार पोस्टमार्टम कराना पड़ रहा है. जब तक गृह राज्य मंत्री अपने पद पर है तब तक मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. गृह राज्य मंत्री को पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ


वाराणसी में प्रतिज्ञा रैली 10 अक्टूबर को होगी

2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ कांग्रेस आना चाह रही है. इसे लेकर 10 अक्टूबर को वाराणसी में प्रतिज्ञा रैली होने जा रही है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यह रैली होगी. इसे सफल बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि वाराणसी में ऐतिहासिक प्रतिज्ञा रैली होगी. अब यह लड़ाई निर्णायक और शांतिपूर्ण होगी. यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक 2022 में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़कर उत्तर प्रदेश से फेंक नहीं दिया जाता है.


पत्रकार वार्ता के दौरान जब कहा गया कि कांग्रेस किसी से गठबंधन भी नहीं कर रही है तो कैसे पार्टी मजबूत है और कोई संगठन का जनाधार भी नहीं है. इसे लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि आप बीते समय की बात कर रहे हैं. इस समय सबसे सशक्त संगठन कांग्रेस है. जब सब सो रहे थे तो प्रियंका गांधी संघर्ष कर रही थी.


प्रियंका गांधी शक्ति का प्रतीक

लखीमपुर खीरी मामले में जिस तरह से प्रियंका गांधी को पुलिस और सरकार रोक रही थी और वह मृतकों के परिजनों से मिलने में सफल रहीं इसे लेकर उन्होंने कहा कि इत्तेफाक है नवरात्र के पहले जब हम मां से आशीर्वाद मांगने जाते हैं तो शक्ति ही मांगते हैं. मां ने शक्ति का आशीर्वाद एक दिन पहले दे दिया है.

मिर्जापुर : केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने मिर्जापुर में पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी जैसा वीभत्स और भीषण नरसंहार उत्तर प्रदेश में शायद ही अभी तक देखा गया हो. यह नरसंहार सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होने जा रहा है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि यह इत्तेफाक है कि नवरात्र के पहले जब हम मां से आशीर्वाद मांगने जाते हैं तो शक्ति मांगते हैं. मां ने शक्ति ( प्रियंका गांधी) को आशीर्वाद एक दिन पहले ही दे दिया है.


मिर्जापुर मिशन कंपाउंड जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना भाजपा के मंत्री उनके बेटे द्वारा रचा गया कुत्सित कृत्य है. उन्होंने कहा कि 42 साल के राजनीतिक कैरियर में किसी सरकार के मंत्री का ऐसा नरसंहार नहीं देखा है जिस तरह से पुराने जमाने में क्रूरता के साथ राजा-महाराजा हाथी से कुचल देते थे, उसी तरह बीजेपी सरकार थार के पहियों के नीचे कुचलवा दे रही है. दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है बल्कि विधवाओं, मृतकों के घर आंसू पोंछने जो लोग जा रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना.



मंत्री का इस्तीफा नहीं होता है तो निष्पक्ष जांच कैसे संभव

लखीमपुर खीरी मामले में अभी तक दो गिरफ्तारी हुई है जिसको लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिसका सब नाम ले रहे हैं उसको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. केवल बारातियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. दूल्हा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. मृतकों के शवों का दो-दो बार पोस्टमार्टम कराना पड़ रहा है. जब तक गृह राज्य मंत्री अपने पद पर है तब तक मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. गृह राज्य मंत्री को पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ


वाराणसी में प्रतिज्ञा रैली 10 अक्टूबर को होगी

2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ कांग्रेस आना चाह रही है. इसे लेकर 10 अक्टूबर को वाराणसी में प्रतिज्ञा रैली होने जा रही है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यह रैली होगी. इसे सफल बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि वाराणसी में ऐतिहासिक प्रतिज्ञा रैली होगी. अब यह लड़ाई निर्णायक और शांतिपूर्ण होगी. यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक 2022 में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़कर उत्तर प्रदेश से फेंक नहीं दिया जाता है.


पत्रकार वार्ता के दौरान जब कहा गया कि कांग्रेस किसी से गठबंधन भी नहीं कर रही है तो कैसे पार्टी मजबूत है और कोई संगठन का जनाधार भी नहीं है. इसे लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि आप बीते समय की बात कर रहे हैं. इस समय सबसे सशक्त संगठन कांग्रेस है. जब सब सो रहे थे तो प्रियंका गांधी संघर्ष कर रही थी.


प्रियंका गांधी शक्ति का प्रतीक

लखीमपुर खीरी मामले में जिस तरह से प्रियंका गांधी को पुलिस और सरकार रोक रही थी और वह मृतकों के परिजनों से मिलने में सफल रहीं इसे लेकर उन्होंने कहा कि इत्तेफाक है नवरात्र के पहले जब हम मां से आशीर्वाद मांगने जाते हैं तो शक्ति ही मांगते हैं. मां ने शक्ति का आशीर्वाद एक दिन पहले दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.