ETV Bharat / state

किसानों का आंदोलन राजनीतिक: रमाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इसके तहत मिर्जापुर में किसानों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के नेतृत्व में किसान मजबूत हो रहे हैं.

एक नई योजना की शुरुआत
एक नई योजना की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:11 PM IST

मिर्जापुर: महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान के लिए एक नई योजना शुरू की है. बुधवार को मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक में किसान कल्याण मिशन की शुरुआत ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने की. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर कहा कि किसानों का आंदोलन कहीं ना कहीं साजिश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के नेतृत्व में किसान मजबूत हो रहे हैं. जो आंदोलन हो रहा है, वह राजनीतिक कारण है और विदेशी फंडिंग के कारण लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

किसानों के लिए कार्यक्रम
किसानों को किया जा रहा है गुमराहप्रदेश सरकार किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए पूरे प्रदेश में अगले 3 सप्ताह तक कार्यक्रम करेगी. पहले सप्ताह का कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया. मिर्जापुर जनपद के तीन ब्लॉकों में कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. सिटी ब्लॉक में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर की. ऊर्जा राज्य मंत्री ने किसानों के आंदोलन को लेकर पत्रकारों से कहा कि यह साजिश है, क्योंकि हम किसान परिवार से हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसान मजबूत हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की धरती पर किसानों को उचित दाम मिल रहा है.

किसानों का समर्थन मूल्य बढ़ा
किसानों की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ गया है. किसानों को सही समय पर इस सरकार में बीज, खाद और कृषि यंत्र मिल रहे हैं. राजनीतिकरण और विदेशी फंडिंग के कारण लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन, हमारे प्रदेश में किसान खुशहाल हैं. मिर्जापुर के किसान पुरानी खेती छोड़कर नई तकनीकी से खेती कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश का किसान योजनाओं के प्रति अधिक आकर्षित है.


तीन चरणों में चलेगा किसान कल्याण मिशन
किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल के साथ बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा और प्रभारी डीएम अविनाश सिंह ने भी भाग लिया. मंच से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम किसानों की आय को दोगुनी करने का प्रयास कर रहे हैं. किसानों में व्यापक बदलाव आ रहा है. किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए पूरे प्रदेश भर में अगले 3 सप्ताह तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि पहला चरण 6 जनवरी से शुरू हो गया है. दूसरा चरण 13 जनवरी से और तीसरा चरण 21 जनवरी से आयोजित किया जाएगा. इसमें किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभांवित किया जाएगा.

मिर्जापुर: महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान के लिए एक नई योजना शुरू की है. बुधवार को मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक में किसान कल्याण मिशन की शुरुआत ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने की. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर कहा कि किसानों का आंदोलन कहीं ना कहीं साजिश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के नेतृत्व में किसान मजबूत हो रहे हैं. जो आंदोलन हो रहा है, वह राजनीतिक कारण है और विदेशी फंडिंग के कारण लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

किसानों के लिए कार्यक्रम
किसानों को किया जा रहा है गुमराहप्रदेश सरकार किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए पूरे प्रदेश में अगले 3 सप्ताह तक कार्यक्रम करेगी. पहले सप्ताह का कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया. मिर्जापुर जनपद के तीन ब्लॉकों में कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. सिटी ब्लॉक में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर की. ऊर्जा राज्य मंत्री ने किसानों के आंदोलन को लेकर पत्रकारों से कहा कि यह साजिश है, क्योंकि हम किसान परिवार से हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसान मजबूत हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की धरती पर किसानों को उचित दाम मिल रहा है.

किसानों का समर्थन मूल्य बढ़ा
किसानों की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ गया है. किसानों को सही समय पर इस सरकार में बीज, खाद और कृषि यंत्र मिल रहे हैं. राजनीतिकरण और विदेशी फंडिंग के कारण लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन, हमारे प्रदेश में किसान खुशहाल हैं. मिर्जापुर के किसान पुरानी खेती छोड़कर नई तकनीकी से खेती कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश का किसान योजनाओं के प्रति अधिक आकर्षित है.


तीन चरणों में चलेगा किसान कल्याण मिशन
किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल के साथ बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा और प्रभारी डीएम अविनाश सिंह ने भी भाग लिया. मंच से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम किसानों की आय को दोगुनी करने का प्रयास कर रहे हैं. किसानों में व्यापक बदलाव आ रहा है. किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए पूरे प्रदेश भर में अगले 3 सप्ताह तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि पहला चरण 6 जनवरी से शुरू हो गया है. दूसरा चरण 13 जनवरी से और तीसरा चरण 21 जनवरी से आयोजित किया जाएगा. इसमें किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभांवित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.