मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर में बदमाशों ने घर के बाहर खेल रही दो मासूम बच्चियों के दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश की. घर के बाहर 18 माह की लड़की देविका और 6 वर्ष की दिव्यांशी का घर के बाहर खेलते समय बाइक सवार अपहरण कर भागने लगा. बच्चियों के शोर मचाने के बाद बदमाश उन्हें थोड़ी दूरी पर छोड़कर भागा निकला. तहरीर मिलने के बाद पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर के रहने वाले सुरेंद्र कुमार दुबे की दो छोटी बच्चियां देविका (18 माह) और बड़ी बहन दिव्यांशी (6 साल) घर के बाहर देर शाम खेल रही थी. पहले से घात लगाए बदमाश मौका देख पहले छोटी बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने लगा. तभी बड़ी बहन दिव्यांशी ने देख लिया और वह पीछे से दौड़ने लगी. बहन को छुड़ाने के लिए गई तो बदमाश ने बड़ी बहन को भी खींचकर बाइक पर बैठा लिया और भागने लगा.
इसके बाद दोनों बहनें रोने लगीं और शोरगुल करने लगीं. दोनों बहनें हाथ पैर पटकती रहीं, लेकिन बदमाश लहंगपुर से जैकर रोड से होकर एक किलोमीटर दूर मुंशीपुर नाला के पास तक भाग निकला था. बताया गया कि वहीं पर एक होमगार्ड को देखते बच्चियों ने शोर मचाया कि पुलिस अंकल हम को बचा लीजिए यह हम को लेकर भाग रहे हैं. पुलिस देख बदमाश नाले के पास दोनों बच्चियों को चलती बाइक से फेंककर भाग निकला, जिसमें दोनों को काफी चोटें आई हैं.
बच्चियों को पूछने के बाद परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखा तो वह अपहरणकर्ता को पहचान गए. पिता सुरेंद्र ने दोनों घायल बच्चियों के साथ थाने जाकर पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मोहनलालगंज थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज का कहना है कि अपहरण के मामले की परिजनों ने तहरीर दी है. मामले की जांच कराई जा रही है. जानकारियां जुटाई जा रही हैं. अपहरण से जुड़े होने के कारण मामला गंभीर है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.