ETV Bharat / state

Pcs-J Result 2022: किसान के बेटी काजल श्रीवास्तव बनी सिविल जज, परिवार में खुशी की लहर - किसान की बेटी काजल श्रीवास्तव

मिर्जापुर में किसान की बेटी काजल श्रीवास्तव पीसीएस (जे) की परीक्षा पास कर सिविल जज बनी है. काजल की इस कामयाबी से माता-पिता भाई बहन काफी खुश है.

Etv Bharat
काजल श्रीवास्तव बनीं सिविल जज
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 10:44 PM IST

मिर्जापुर: शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती. लगन और मेहनत का जज्बा हो तो सफलताएं किसी भी जगह से निकल सकती है. इस बात को साबित किया है कि चुनार तहसील के बरेव गांव की रहने वाली काजल ने. लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार की देर शाम जारी हुए पीसीएस जे -2022 के परिणाम में बरेंव गांव के रहने वाले छोटे से किसान अश्विनी कुमार श्रीवास्तव की बेटी काजल श्रीवास्तव ने सफलता हासिल कर सिविल जज (जूनियर डिविजन ) बनी हैं. काजल ने पीसीएस (जे) की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. काजल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम किया है. काजल के परिवार में खुशी का महौल है.

इसे भी पढ़े-PCS J 2022: कानपुर की निशि को पहली रैंक, पिता चलाते पान की दुकान

वर्तमान में काजल श्रीवास्तव सहायक प्रोफेसर एमएमएस कॉलेज गाजियाबाद में कार्यरत हैं.लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर काजल का पहले चयन हुआ था, लेकिन काजल ने ज्वाइनिंग नही की थी. जानकारी मिलने पर काजल के परिवार को इस कामयाबी को लेकर बधाई देने लोग घर पहुंच रहे हैं.

काजल श्रीवास्तव की प्रारंभिक पढ़ाई गांव से हुई थी. इसके बाद मां सरस्वती इंटर कॉलेज चांदपुर वाराणसी से इंटर की पढ़ाई पास करने के बाद एलएलबी, एलएलएम की शिक्षा दीक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पूरी की. काजल की पीएचडी बीएचयू से चल रही है. काजल श्रीवास्तव एक भाई दो बहन हैं. काजल सबसे बड़ी बहन है. काजल की बचपन से होनहार विद्यार्थी में गिनती होती थी. काजल की इस कामयाबी से माता-पिता भाई बहन काफी खुश है.

यह भी पढ़े-UP T20 League: सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर को हराया

मिर्जापुर: शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती. लगन और मेहनत का जज्बा हो तो सफलताएं किसी भी जगह से निकल सकती है. इस बात को साबित किया है कि चुनार तहसील के बरेव गांव की रहने वाली काजल ने. लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार की देर शाम जारी हुए पीसीएस जे -2022 के परिणाम में बरेंव गांव के रहने वाले छोटे से किसान अश्विनी कुमार श्रीवास्तव की बेटी काजल श्रीवास्तव ने सफलता हासिल कर सिविल जज (जूनियर डिविजन ) बनी हैं. काजल ने पीसीएस (जे) की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. काजल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम किया है. काजल के परिवार में खुशी का महौल है.

इसे भी पढ़े-PCS J 2022: कानपुर की निशि को पहली रैंक, पिता चलाते पान की दुकान

वर्तमान में काजल श्रीवास्तव सहायक प्रोफेसर एमएमएस कॉलेज गाजियाबाद में कार्यरत हैं.लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर काजल का पहले चयन हुआ था, लेकिन काजल ने ज्वाइनिंग नही की थी. जानकारी मिलने पर काजल के परिवार को इस कामयाबी को लेकर बधाई देने लोग घर पहुंच रहे हैं.

काजल श्रीवास्तव की प्रारंभिक पढ़ाई गांव से हुई थी. इसके बाद मां सरस्वती इंटर कॉलेज चांदपुर वाराणसी से इंटर की पढ़ाई पास करने के बाद एलएलबी, एलएलएम की शिक्षा दीक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पूरी की. काजल की पीएचडी बीएचयू से चल रही है. काजल श्रीवास्तव एक भाई दो बहन हैं. काजल सबसे बड़ी बहन है. काजल की बचपन से होनहार विद्यार्थी में गिनती होती थी. काजल की इस कामयाबी से माता-पिता भाई बहन काफी खुश है.

यह भी पढ़े-UP T20 League: सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर को हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.